Badaun Dataganj Vidhan Sabha Chunav: उत्तर प्रदेश के बदायूं की दातागंज विधानसभा का गठन 1957 के चुनाव में हुआ था. दातागंज विधानसभा क्षेत्र बदायूं जिले का एक हिस्सा है और आंवला (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) के पांच विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. दातागंज में यातायात के लिए केवल सड़क मार्ग का ही विकल्प है. रेल से यात्रा के लिए दातागंज के लोगों को बदायूं रेलवे स्टेशन जाना पड़ता है. इस सीट पर 14 फरवरी को मतदान है. 10 मार्च को रिजल्ट का ऐलान होगा.
दातागंज सीट का सियासी इतिहास
2017- राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया- भाजपा
2012, 2007- सिनोद कुमार शाक्य (दीपू)- बसपा
2002, 1996- प्रेमपाल सिंह यादव- सपा
1993, 1991- अविनाश कुमार सिंह- भाजपा
दातागंज सीट के मौजूदा विधायक
दातागंज के विधायक राजीव कुमार सिंह पहली बार चुनाव जीते हैं. वो पोस्ट ग्रेजुएट हैं.
जातिगत आंकड़े (अनुमानित)
यादव- 95 हजार
मुस्लिम- 85 हजार
शाक्य/मौर्य- 75 हजार
दलित- 57 हजार
मौर्य/शाक्य- 54 हजार
कश्यप- 25 हजार
ब्राह्मण- 11 हजार
दातागंज सीट के मतदाता
कुल मतदाता- 4,06,578
पुरुष- 2,21,115
महिला- 1,85,432
थर्ड जेंडर- 31
दातागंज की जनता के मुद्दे
सड़कों के साथ ही पेयजल और बिजली की समस्या है.
बेरोजगार युवाओं को दूसरे प्रदेशों में जाना पड़ता है.