31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

UP Election 2022: 100 साल से ऊपर वाले 401 मतदाता किसे देंगे वोट? वाराणसी की वोटर लिस्ट कह रही बहुत कुछ

इस बार मतदाताओं की लिंगानुपात संख्या बढ़ी है. पहले 824 थी. इस बार 832 हो गई हैं. वही इस वर्ष 185 ट्रांसजेंडर्स भी अपने मतों का प्रयोग करेंगे. दूसरी तरफ 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को मतदान की सुविधा घर बैठकर करने दी जाएगी.

Varanasi Voter List 2022: विधानसभा चुनाव को लेकर वाराणसी के जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देश के क्रम में बुधवार 5 जनवरी को विधानसभा चुनाव-2022 के पहले अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन हो गया. इस बार मतदाताओं की लिंगानुपात संख्या बढ़ी है. पहले 824 थी. इस बार 832 हो गई हैं. वही इस वर्ष 185 ट्रांसजेंडर्स भी अपने मतों का प्रयोग करेंगे. दूसरी तरफ 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को मतदान की सुविधा घर बैठकर करने दी जाएगी.

2022 के लिए 5 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची का वाराणसी जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में प्रकाशन किया गया. इसबार लिंगानुपात संख्या बढ़ने के साथ ही 185 ट्रांसजेंडर भी अपने मतों का प्रयोग करंगे. तो दूसरी तरफ चुनाव आयोग ने 80 वर्ष से अधिक मतदाताओं को घर बैठकर वोटिंग करने की सुविधा देने का फैसला किया है. इनकी संख्या लगभग 42763 है.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के अनुसार मतदाताओं का लिंगानुपात भी पहले से बेहतर हुआ है. पिछले साल यह अनुपात 824 था जो अब 832 हो गया है. एक नवंबर से पांच दिसंबर के बीच चले पुनरीक्षण मुहिम में कुल 94728 मतदाता जुड़े हैं. 76433 मतदाताओं की वृद्धि हुई है जिनमें 34301 पुरुष और 42101 महिला मतदाता हैं.

इस मतदाता सूची के अनुसार आने वाले विधानसभा चुनाव में 100 साल का पड़ाव पार कर चुके और कई सरकारों को आते और जाते देख चुके 401 मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बनारस में 90 से 99 वर्ष के बीच 5703 और 80 से 89 वर्ष के बीच 36659 मतदाता हैं. इन सभी को घर बैठे मतदान करने की सुविधा इन्हे मिलेगी. पूरे जनपद की 8 विधानसभाओं में 42763 मतदाताओं को यह सुविधा मिलेगी. निर्वाचन कार्यालय की ओर से उनके घरों तक बैलेट पेपर भिजवाए जाएंगे.

रिपोर्ट : विपिन सिंह

Also Read: कोहरे की चादर में लिपटा वाराणसी का गंगा घाट, कोई रहा परेशान तो किसी को याद आई कुल्लू-मनाली की वादियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें