UP Election 2022: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में 44 ओबीसी, 19 एससी और 10 महिलाओं को टिकट दिया गया है. इस लिस्ट में 21 नए चेहरों को मौका दिया गया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री और यूपी बीजेपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट से चुनाव लड़ेंगे. जबकि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.
इससे पहले, सीएम योगी आदित्यनाथ के अयोध्या या मथुरा से चुनाव लड़ने की बात कही जा रही थी. कहा जा रहा था कि इससे बीजेपी राम मंदिर निर्माण की लहर पर सवार होना चाहती है और राष्ट्रवाद व हिंदुत्व के अपने मुद्दे को धार देना चाहती है. राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने तीन जनवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक पत्र लिखा. इस पत्र में उन्होंने कहा कि यदि सीएम योगी मथुरा से चुनाव लड़तें हैं तो इससे पूरे प्रदेश और देश की जनता को खुशी होगी. वहीं, शनिवार को बीजेपी ने स्पष्ट कर दिया कि सीएम योगी गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.
हालांकि. बीजेपी ने पहले ही संकेत दे दिया था कि सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. इसकी वजह है सीएम योगी को अक्टूबर 2021 में गोरखपुर नगर सीट पर पन्ना प्रमुख बनाया जाना. उसी समय से यह आशंका जतायी जाने लगी थी कि सीएम योगी गोरखपुर से चुनाव लड़ सकते हैं. उन्हें गोरखनाथ क्षेत्र के बूथ संख्या 246 पर पन्ना प्रमुख बनाया गया था.
दरअसल, बीजेपी के सांसदों, विधायकों और पदाधिकारियों को उनके निर्वाचन क्षेत्र में पन्ना प्रमुख की जिम्मेदारियां सौंपी जा रही थी. उसी समय सीएम योगी को भी पन्ना प्रमुख बनाया गया. बीजेपी ने शहर औऱ ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में 13 हजार 100 पन्ना प्रमुख बनाए गए हैं.
पन्ना प्रमुख क्यों बनाया गया?
दरअसल, बीजेपी ने सबसे पहले गुजरात विधानसभा चुनाव में पन्ना प्रमुख का इस्तेमाल किया गया था. इस चुनाव में बीजेपी को अच्छी सफलता हासिल हुई थी. इसके बाद पन्ना प्रमुख का उपयोग बीजेपी ने कई चुनावों में किया, जिसमें उसे सफलता हासिल हुई.
पन्ना प्रमुख कौन हैं?
बीजेपी ने मतदाता सूची के हर पन्ने के लिए एक प्रमुख बनाया है, जिन्हें पन्ना प्रमुख कहा जाता है. इनकी जिम्मेदारी मतदान के दिन पर्ची बांटने से लेकर मतदाताओं को बूथ तक ले जाने की होती है. एक पन्ने पर 30 मतदाताओं के नाम होते हैं.
वर्तमान में विधान परिषद सदस्य हैं सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ का जन्म उत्तराखंड के पौढ़ी गढ़वाल में 5 जून 1972 को हुआ था. वह 19 मार्च 2017 से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. इससे पहले वह गोरखपुर से सांसद रहे हैं. वे गोरक्षपीठाधीश्वर और वर्तमान में विधान परिषद सदस्य हैं. सीएम योगी बीजेपी के स्टार प्रचारक हैं.
Posted By: Achyut Kumar