UP Election 2022: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जनता दल (यूनाइटेड) के प्रत्याशियों के लिए वर्चुअली प्रचार करेंगे. उनके साथ ही, पार्टी अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह भी प्रचार करेंगे. जदयू ने एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी है.
स्टार प्रचारकों की सूची में नहीं था नीतीश कुमार का नाम
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान ने शनिवार को यह जानकारी दी है. हालांकि , इससे पहले उन्होंने शुक्रवार को मुख्य चुनाव आयुक्त को 15 स्टार प्रचारकों की सूची भेजी थी. उस सूची में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का नाम नहीं था.
यूपी चुनाव के चरण के हिसाब से घोषित होंगे स्टार प्रचारक
आफाक अहमद खान ने बताया है कि जदयू यह स्पष्ट करना चाहता है कि पार्टी द्वारा जारी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के स्टार प्रचारकों की सूची से किसी भी प्रकार से कोई भ्रम न फैले. जदयू के अधिकतर उम्मीदवार ज्यादातर चौथे, पांचवें, छठे और सातवें चरण में चुनाव लड़ रहे हैं, इसलिए स्टार प्रचारकों की सूची उसी के अनुसार घोषित की जायेगी.
JDU के स्टार प्रचारक
राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद लोकसभा
केसी त्यागी, प्रधान महासचिव/ प्रवक्ता
उपेंद्र कुशवाहा ,चेयरमैन पार्लियामेंट्री बोर्ड
रामनाथ ठाकुर ,सांसद राज्यसभा, राष्ट्रीय महासचिव
उमेश कुशवाहा ,प्रदेश अध्यक्ष ,बिहार जद यू
मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ,राष्ट्रीय महासचिव , एम० एल०सी०
हर्षवर्धन सिंह ,राष्ट्रीय महासचिव ,जद यू
रविंद्र प्रताप सिंह ,राष्ट्रीय सचिव जद यू
अनूप सिंह पटेल ,अध्यक्ष जद (यू) उत्तर प्रदेश
आरपी चौधरी
सुरेंद्र त्यागी
संजय कुमार ,राष्ट्रीय अध्यक्ष ,युवा जद यू
डॉ. भरत पटेल
संजय धनगर
डॉ. केके त्रिपाठी
जदयू ने सबसे पहले 26 सीटों पर घोषित किया प्रत्याशी
जदयू ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए जिन 26 सीटों की सूची जारी की है, उनमें 19 सीटों पर 2017 में भाजपा के विधायक चुनाव जीते थे. बाकी की सीटों में तीन समाजवादी पार्टी, कांग्रेस की एक और अपना दल की तीन सीटें हैं. जदयू 25 और सीटों की सूची जारी करेगी.
Posted By: Achyut Kumar