Amit Shah Azamgarh Visit : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में राज्य विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी. इस दौरान उन्होंने सपा पर जमकर हमला बोला. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि हमने JAM लाया. इसमें J का मतलब जन धन खाता, A का मतलब आधार कार्ड और M का मतलब मोबाइल फोन है. अब सपा ने भी एक JAM लाने की बात कही है. इसमें J का मतलब जिन्ना, A का मतलब आजम खान और M का मतलब मुख्तार अंसारी से है. चुनाव नजदीक आते ही अखिलेश को जिन्ना में एक महान व्यक्ति दिखाई दे रहा है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि योगी राज में आजमगढ़ में बदलाव की बयार बह रही है. आज उत्तर प्रदेश से माफिया राज का खात्मा हो गया है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के शासनकाल में आजमगढ़ में कट्टरता का बोलबाला था. अब आजमगढ़ की पहचान शिक्षा को लेकर हो रही है. अमित शाह ने इस दौरान सीएम योगी को मंच से सलाह दी कि यहां बनने वाली स्टेट यूनिवर्सिटी का नाम महाराजा सुहेलदेव के नाम पर कर दिया जाए.
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2007 में आजमगढ़ में मुझ पर हमला हुआ था. आर-डे के दौरान 'वंदे मातरम' गाने की मांग के लिए शिबली नेशनल कॉलेज के अंदर एबीवीपी सदस्य अजीत राय की हत्या कर दी गई थी और घटना के एक महीने बाद तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी. आज कोई इस तरह की हरकत नहीं करता.
Posted By: Achyut Kumar