39.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

ADR Report: पांच साल में बीजेपी विधायकों की संपत्ति में सबसे ज्यादा इजाफा, यह पार्टी है दूसरे नंबर पर

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सबसे अधिक बीजेपी के विधायकों की औसतन सम्पत्ति में इजाफा हुआ है. 301 में से 223 विधायकों/विधान परिषद सदस्यों के द्वारा अपनी सम्पत्ति में औसतन तीन करोड़ का इजाफा दिखाया गया है.

UP Election Watch ADR Report 2022: एडीआर/उत्तर प्रदेश इलेक्शन वाच ने इस बार फिर से विधानसभा चुनाव लड़ रहे विधायकों और विधान परिषद के सदस्यों की सम्पत्ति का तुलनात्मक विष्लेषण किया. इससे पता चला कि 2022 में फिर से चुनाव लड़ने वाले 301 विधायकों/विधान परिषद के सदस्यों में से 284 (94 प्रतिशत) विधायकों/विधान परिषद के सदस्यों की संपत्ति में 0 से 22.57 प्रतिशत की बढ़ोतरी पाई गई है. वहीं, 17 (6 प्रतिशत) विधायकों/विधान परिषद के सदस्यों की संपत्ति में 1 प्रतिशत से 36 प्रतिशत की कमी पाई गई है.

विधायकों की  औसत संपत्ति 5.68 से बढ़कर हुई 8.87 करोड़

फिर से चुनाव लड़ने वाले विधायकों/ विधान परिषद सदस्यों की 2017 के चुनाव में औसत सम्पत्ति 5.68 करोड़ थी, जो 2022 में बढ़कर 8.87 करोड़ हो गयी है. 2017 से 2022 के दौरान इन विधायकों/विधान परिषद सदस्यों की औसत सम्पत्ति में 3.18 (56 प्रतिशत) करोड़ की वृद्धि हुयी है.

Also Read: ADR Report: BSP के सुधीर सिंह पर सबसे ज्यादा गंभीर आपराधिक मामले, मतदान से पहले पढ़ें माफिया की कुंडली
शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली की संपत्ति में सबसे अधिक इजाफा

मुबारकपुर से ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के शाह आलम उर्फ गुडडू जमाली ने अपनी संपत्ति में सबसे अधिक 77.09 करोड़ की वृद्धि घोषित की है. 2017 में उनकी सम्पत्ति 118.76 करोड़ थी, जो अब 195.85 करोड़ हो गयी है. वहीं, दूसरे नम्बर पर छपरौली निवार्चन क्षेत्र से बीजेपी के सहेन्द्र सिंह रमाला हैं, जिनकी सम्पत्ति में 46.45 करोड़ की वृद्धि हुई है. 2017 में उनकी सम्पत्ति 38.04 करोड़ थी, जो बढ़कर 84.50 करोड़ हो गयी है.

Also Read: UP Chunav 2022: यूपी चुनाव के छठे चरण में 27% दागदार प्रत्याशी, ADR ने कहा ‘सबसे ज्यादा सपा के उम्मीदवार’
तीसरे स्थान पर बीजेपी के प्रवीण पटेल

तीसरे स्थान पर फूलपुर निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के प्रवीण पटेल हैं, जिनकी सम्पत्ति में 31.9़9 करोड़ की वृद्धि हुई है. 2017 में उनकी सम्पत्ति 8.26 करोड़ थी, जो बढ़कर 40.26 करोड़ हो गयी है.

विधायकों की संपत्ति में औसतन तीन करोड़ का इजाफा

वहीं, अगर बात करें पार्टीवार तो सबसे अधिक बीजेपी के विधायकों/विधान परिषद सदस्यों की औसतन सम्पत्ति में वृद्धि हुई है. 301 में से 223 विधायकों/विधान परिषद सदस्यों के द्वारा विधानसभा चुनाव 2022 में अपनी सम्पत्ति में औसतन तीन करोड़ का इजाफा दिखाया गया है. वहीं, दूसरे नम्बर पर समाजवादी पार्टी के 55 विधायकों/विधान परिषद सदस्यों के द्वारा 2022 के चुनाव में औसतन 2 करोड़ की वृद्धि दर्शायी गयी है. तीसरे नम्बर पर बीएसपी है, जिसके 8 विधायक/विधान परिषद सदस्यों के द्वारा औसतन 4 करोड़ की वृद्धि दर्शायी गयी है.

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें