Tripura CM: त्रिपुरा में 33 सीटें जीतकर बीजेपी गठबंधन ने एक बार फिर सत्ता में वापसी की है. इसी के साथ राज्य में नई सरकार के गठन की कवायद भी शुरू हो गई हैं. मुख्यमंत्री माणिक साहा ने शुक्रवार को राज्यपाल सत्यदेव नारायण से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया. हालांकि, उन्होंने नई सरकार के गठन पर कोई बात नहीं कही. इससे त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री को लेकर अटकलें बढ़ गईं हैं. सियासी गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी नेतृत्व महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को त्रिपुरा में केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक को मुख्यमंत्री बना सकता है. अगर ऐसा होता है तो प्रतिमा भौमिक राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री होंगी.
अपने नाम की चर्चा पर जानिए भौमिक ने क्या कहा...
त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री के तौर पर अपने नाम की चर्चा पर टिप्पणी करते हुए प्रतिमा भौमिक ने कहा कि मैं पार्टी की समर्पित कार्यकर्ता हूं. मैंने पार्टी के निर्देश पर चुनाव लड़ा था. अनुमान मत लगाइए. पार्टी सर्वोपरि है. पार्टी हमारी मां है. मैं वही करती हूं जो पार्टी कहती है, हम सभी ऐसा करते हैं. वहीं, प्रतिमा भौमिक के त्रिपुरा के अगले मुख्यमंत्री बनने की अटकलों पर त्रिपुरा बीजेपी प्रमुख राजीव भट्टाचार्य ने कहा, निर्णय विधायक दल की बैठक में लिया जाएगा. 1-2 दिन प्रतीक्षा करें. बीजेपी में नेताओं की कोई कमी नहीं है. हमने इस चुनाव में एक टीम के रूप मेंकाम किया है.
1991 में बीजेपी में हुई थीं शामिल
प्रतिमा भौमिक के पास फिलहाल केंद्र में सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्रालय है. वह लोकसभा में पश्चिम त्रिपुरा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं. प्रतिमा भौमिक 90 के दशक से ही त्रिपुरा में बीजेपी की चेहरा रही हैं. वह 1991 में बीजेपी में शामिल हुई थीं. त्रिपुरा के लोग उन्हें जमीन से जुड़ा हुआ नेता मानते हैं. उन्हें त्रिपुरा की दीदी और प्रतिमा दी के नाम से भी जाना जाता है. प्रतिमा भौमिक को विधानसभा चुनाव में 42.25 प्रतिशत वोट मिले है. उन्हें 19,148 वोट मिले और वह धनपुर सीट जीती हैं. उन्होंने धनपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीता है. इस सीट को वाम मोर्चा का गढ़ माना जाता है. मार्च 1998 से मार्च 2023 तक पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार यहां से विधायक चुने गए.
जानिए कैसा रहा है सियासी सफर
शनिवार को प्रतिमा भौमिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहचान के संकट से जूझ रहे पूर्वोत्तर को देश में एक अलग पहचान दिलाई है. बीजेपी के टिकट पर 2019 में संसद के लिए चुने जाने के दो साल बाद भौमिक ने जुलाई 2021 में केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली. प्रतिमा भौमिक साइंस ग्रेजुएट हैं. बीजेपी में शामिल होने के एक साल बाद भौमिक बीजेपी राज्य समिति की सदस्य बनीं. उन्हें धनपुर मंडल का प्रमुख भी बनाया गया. प्रतिमा भौमिक ने पार्टी की युवा और महिला शाखा के उपाध्यक्ष के रूप में भी काम किया. बाद में 2016 में उन्हें पार्टी का महासचिव बनाया गया. 2019 के लोकसभा चुनाव में भौमिक ने तत्कालीन सांसद शंकर प्रसाद दत्ता को 305,689 मतों के भारी अंतर से हराया था. एक स्कूल शिक्षक पिता के घर जन्मी भौमिक के तीन भाई-बहन हैं. अपने शुरुआती दिनों में वह ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर के कार्यक्रमों में खो-खो और कबड्डी खेलती थी. वह सोनमुरा के बरनारायण में अपने पैतृक स्थान पर खेती भी करती थीं.