अरविंद केजरीवाल पर केस ठोकने की तैयारी में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे अपनी पंजाब की कई सभाओं में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चरणजीत सिंह चन्नी को बईमान व्यक्ति कहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2022 4:16 PM

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे अपनी पंजाब की कई सभाओं में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चरणजीत सिंह चन्नी को बईमान व्यक्ति कहा है. बुधवार को केजरीवाल ने कहा, चन्नी आम आदमी नहीं बल्कि एक बईमान व्यक्ति हैं.

चरणजीत सिंह ने कहा, केजरीवाल की आदत है आरोप लगाना 

अरविंद केजरीवाल के इन आरोपों का जवाब देते हुए चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, केजरीवाल की आदत है कि वह दूसरों की छवि खराब करते हैं. इस वजह से पहले भी उन्हें कई लोगों से माफी मांगनी पड़ी है. चन्नी ने इस दौरान उन नेताओं के नाम भी गिनाये जिनसे केजरीवाल ने माफी मांगी है.उन्हें भाजपा नेता नितिन गडकरी, दिवंगत अरुण जेटली और शिअद नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांगनी पड़ी थी.

चमकौर साहिब में पत्रकारों से बात करते हुए चन्नी ने कहा कि केजरीवाल ने अब सभी हदें पार कर दी हैं और उन्होंने अपनी पार्टी से आप नेता के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करने की अनुमति देने का अनुरोध किया है. चन्नी ने कहा वह मुझे बईमान बता रहे हैं उन्होंने इसे अपने ट्विटर हैंडल पर डाल दिया है.

पंजाब में कई जगहों पर छापेमारी के बाद सवालों के घेरे में चन्नी

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदारों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के बाद विपक्षी उन पर हमलावर है. भारतीय जनता पार्टी ने भी इस छापे को चन्नी से जोड़ा है. आम आदमी पार्टी भी इसे राजनीतिक मुद्दा बना रही है. आम आदमी पार्टी खुलकर चन्नी के खिलाफ बयानबाजी कर रही है.

केजरीवाल ने किया है पंजाब के सीएम की हार का ऐलान 

अरविंद केजरीवाल ने चरणजीत सिंह चन्नी के चमकौर साहिब सीट से हार का भी ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा, चन्नी के भतीजे के घर से करोड़ों रुपये जब्त किए जाने से लोग हैरान हैं. केजरीवाल के इस बयान पर चन्नी ने जवाब दिया कि अब क्या हुआ, पैसा किसी और से आया है, किसी और पर छापेमारी की जा रही है, लेकिन वह छापे के दौरान जब्त किए गए नोटों के बंडल दिखाते हुए मेरी फोटो डालकर मुझे बेईमान करार दे रहे हैं. चन्नी ने कहा कि केजरीवाल मुझे बेईमान कह रहे हैं, क्या उन्होंने अपने भतीजे के पकड़े जाने पर खुद को बेईमान कहा था.

केजरीवाल पर मुकदमे की तैयारी में चन्नी

चन्नी केजरीवाल के बयानबाजी से नाराज हैं और मुकदमे की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा, पंजाब में हर दिन कई जगहों पर छापेमारी होती है. मुझे हर जगह की छापेमारी से नहीं जोड़ा जा सकता है. केजरीवाल सोशल मीडिया पर भी मेरी तस्वीरों का गलत ढंग से इस्तेमाल कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version