23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Punjab Assembly Elections 2022 : अकाली दल ने जारी किया वीडियो कहा, चन्नी, हनी और मनी का कॉम्बिनेशन

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी राजनीतिक तौर पर घिरते जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी के बाद अब अकाली दल ने भी चन्नी से रिश्तेदार के यहां ईडी की रेड पर सवाल खड़े किये गये हैं.

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी राजनीतिक तौर पर घिरते जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी के बाद अब अकाली दल ने भी चन्नी से रिश्तेदार के यहां ईडी की रेड पर सवाल खड़े किये गये हैं. अकाली दल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चन्नी के रिश्तेदार के साथ उनकी तस्वीर, वीडियो जारी किये हैं और दावा किया है कि ‘CM चन्नी के रिश्तेदार भूपिंदर हनी के यहां 55 करोड़ की मनी ट्रेल का पता चला है.

करोड़ों की संपत्ति कहां से आयी 

पंजाब के मुख्यमंत्री को इस पर बयान जारी करना चाहिए और बताना चाहिए कि उनके रिश्तेदार के पास करोड़ों की संपत्ति महंगी घड़ियां कहां से आयी, उनके रिश्तेदार का काम क्या है ? वो कहां से पैसे कमाते है.

कई नेताओं के साथ भूपिंदर हनी की तस्वीरें 

अकाली दल ने इन सारे वीडियो को जारी करते हुए कहा, यह भ्रष्टाचार के एक्सपोज़ का पार्ट वन. इसके कई और मामले हमारी जानकारी में हैं तो इसके और भी पार्ट सामने आयेंगे . अकाली दल के नेता बिक्रम मज़ीठिया ने जो तस्वीर सार्वजनिक की है उसमें भूपिंदर हनी गणतंत्र दिवस के समारोह में कांग्रेस के सीनियर नेताओं, मंत्रियों के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि चन्नी, हनी और मनी का कॉम्बिनेशन हैं. चन्नी के राज में सब काम हनी के जरिये ही होता है.

सीएम के बेटे की शादी में रिश्तेदार ने लगाया पैसा  

अकाली दल के नेता ने कहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बेटे की शादी में सारा पैसा हनी ने ही लगाया था. भूपिंदर हनी को सुरक्षा भी प्रदान की गयी थी पंजाब पुलिस के मुलाजिम उसकी सुरक्षा में लगा दिये गये थे. इसकी गाड़ी पर MLA का स्टिकर और लाइट लगी रहती थी यह कहां से आयी.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें