Nagaland New Government: नगालैंड विधानसभा चुनाव (Nagaland Assembly Elections 2023) में सात सीट पर जीत दर्ज करने वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने शनिवार को कहा कि वह इस बारे में शीघ्र फैसला करेगी कि पार्टी राज्य में एनडीपीपी-बीजेपी सरकार में शामिल होगी या विपक्ष में बनी रहेगी.
सरकार में शामिल होने पर फैसला जल्द: एनसीपी
एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र बी वर्मा ने कहा कि विधायक दल की पहली बैठक में गहन चर्चा हुई. नरेंद्र बी वर्मा ने कहा कि मैंने विधायकों के विचार और राज्य में पार्टी नेताओं की राय लेने की कोशिश की. सरकार में शामिल होने या विपक्ष में ही बने रहने तथा विधायक दल का नेता चुनने के बारे में अंतिम फैसला अगले कुछ दिनों में पार्टी आलाकमान करेगा. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नरेंद्र बी वर्मा ने कहा कि उनके दिल्ली लौटने और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार को इस बारे में अवगत कराये जाने के बाद इस बारे में फैसला लिया जाएगा.
नगालैंड में 12 सीट पर एनसीपी ने उतारे थे अपने उम्मीदवार
बताते चलें कि नगालैंड की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 फरवरी को चुनाव हुए थे. परिणाम बृहस्पतिवार को घोषित किये गये थे. एनसीपी ने राज्य विधानसभा चुनाव में 12 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें 7 सीटों पर पार्टी के प्रत्याशियों ने जीत का परचम लहराया है. इन सात सीटों में से छह में एनसीपी की बीजेपी से सीधी टक्कर थी. पिछले चुनाव में एनसीपी नागालैंड में सिर्फ एक सीट जीतने में कामयाब हो पाई थी.