कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज यानी रविवार को कहा कि पार्टी आगामी दिनों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार का एक साथ मिलकर मुकाबला करने के लिए देश के विभिन्न राजनीतिक दलों को एकजुट करने का हर संभव प्रयास कर रही है. उन्होंने लोगों से राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों में कर्नाटक में भाजपा सरकार को सत्ता से हटाने और कांग्रेस की सरकार बनाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि यदि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है तो सभी वर्गों और राज्य के विकास के लिए काम किया जायेगा.
विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश जारी: खरगे ने कहा हम भाजपा के खिलाफ एक साथ मिलकर लड़ाई लड़ने के लिए विभिन्न दलों को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने यहां पार्टी की एक बैठक में कहा कि मोदी 51 फीसदी मत फीसदी के साथ प्रधानमंत्री नहीं बने हैं, क्योंकि भाजपा को 2019 के लोकसभा चुनाव में सिर्फ 37 प्रतिशत वोट मिले थे. उन्होंने बेरोजगारी, महंगाई और अन्य मुद्दों को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, प्रधानमंत्री मोदी को यह बताना चाहिए कि उन्होंने हमारे राज्य के लिए क्या किया है.
खरगे ने की कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक: खरगे कोरातागेरे में तुमकुरु जिला स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने भाजपा पर समाज में दरार पैदा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ताधारी पार्टी हिंदुओं और मुसलमानों के बीच और विभिन्न जातियों के बीच संघर्ष को भड़का रही है. उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी पार्टी की सरकार केंद्र में भी है और राज्य में भी है. लोगों के विकास और कल्याण की बजाय स्कूलों में क्या वर्दी पहनी जाये, खानपान क्या हो, ये उनके मुख्य मुद्दे हैं.
भाजपा सरकार को उखाड़ फेंको- खरगे: खरगे ने कहा कि सुखद और बेहतर भविष्य के लिए इस भाजपा सरकार को उखाड़ फेंको. आप सभी (लोगों) को यह संकल्प लेना चाहिए और कांग्रेस को फिर से सत्ता में लाना है. खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री जहां भी जाते हैं, कांग्रेस और उसके नेताओं की आलोचना करते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘आपने देश के लिए क्या किया है, आप केवल कांग्रेस की आलोचना करने के बजाय अपनी पार्टी की सरकार के भ्रष्टाचार के बारे में भी बताएं. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने इस देश को आजादी दिलाई, हम अंग्रेजों से नहीं डरे, क्या हम आपसे (भाजपा) डरेंगे? हम लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे.