केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बीजेपी की एक अहम बैठक हुई. इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, असम से सीएम हिमंता बिस्वा सरमा समेत कई बीजेपी नेता शामिल हुए. बैठक त्रिपुरा और नगालैंड में सरकार गठन पर चर्चा हुई. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो भी शामिल हुए थे. बता दें, बीजेपी त्रिपुरा में लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है. वहीं, नगालैंड में पार्टी गठबंधन के अपने घटक दल नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के साथ मिलकर सरकार बना रही है.
बीजेपी की बैठक में त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री के नाम पर भी मंथन किया गया. त्रिपुरा चुनाव में बीजेपी गठबंधन ने 33 सीटें हासिल की है. वहीं, माणिक साहा ने सीएम पद से इस्तीफा भी दे दिया है. ऐसे में पार्टी में सीएम के नाम को लेकर चर्चा हो रही है. सिर्फ त्रिपुरा ही नहीं मेघालय और नगालैंड में भी मंत्रियों के नाम पर बैठक में चर्चा हुई. बता दें, सात और आठ मार्च को इन तीनों राज्यों में नई सरकार का शपथ ग्रहण हो रहा है.
गौरतलब है कि किसी भी राजनीतिक दल के लिए सबसे बड़ा पर्व चुनाव है. और आने वाले समय में देश में कई चुनाव होने वाले हैं. हालांकि बीते कई चुनावों में मिली जीत से बीजेपी उत्साहित है. पार्टी पूर्वोत्तर में फतह के बाद अब दक्षिण जीतने की तैयारी में हैं. बता दें, इस साल के अंत में कर्नाटक और तेलंगाना में चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में बीजेपी अभी से ही चुनावी तैयारी को लेकर कमर कसने लगी है.
इस साल कर्नाटक और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. कर्नाटक में बीजेपी की सरकार है वहीं, तेलंगाना में बीआरएस पार्टी की सरकार है. ऐसे में पूर्वोत्तर की जीत से उत्साहित बीजेपी अब एक बार फिर कर्नाटक में कमाल करने की तैयारी में है. पार्टी के दिग्गज नेता अभी से ही कर्नाटक का दौरा कर वहां रैली और सभा कर लोगों को रिझाने में लगे हैं. हाल ही में पीएम मोदी ने भी कर्नाटक में रोड शो और सभा की थी. पीएम मोदी के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह भी लगातार चुनावी प्रदेश का दौरा कर रहे हैं.