26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

हिमाचल प्रदेश चुनाव 2022: सचिन पायलट की हिमाचल में तीन चुनावी रैली, कांग्रेस को कितना मिलेगा फायदा?

बता दें कि सचिन पायलट ने दौरे की शुरुआत ऊना जिले से की. कुटलेहर में सचिन पायलट ने एक जनसभा को संबोधित किया. सुबह करीब 10.30 बजे इस सभा को संबोधित करने के बाद पायलट ने हमीरपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया. राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने यहां करीब 12.30 बजे चुनावी सभा को संबोधित किया है.

हिमाचल प्रदेश चुनाव 2022: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है. ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी ने सभी 68 सीटों के लिए उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. 1985 से चले आ रहे चुनावी समीकरण के अनुसार किसी भी सत्ताधारी पार्टी का दुबारा सत्ता पर वापसी संभव नहीं हो पाया है. अब ऐसे में कांग्रेस पार्टी की इस चुनाव में जीतने की उम्मीद ज्यादा जतायी जा रही है. हालांकि इस समीकरण को दरकिनार करते हुए कांग्रेस मजबूती से चुनावी रैलियां कर रही है ताकि इस बार के विधानसभा चुनाव में जीत पा सकें. इसी क्रम में कांग्रेस के नेता सचिन पायलट आज हिमाचल दौरे पर है जहां वो तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.

तीन सभाओं को किया संबोधित

बता दें कि सचिन पायलट ने दौरे की शुरुआत ऊना जिले से की. कुटलेहर में सचिन पायलट ने एक जनसभा को संबोधित किया. सुबह करीब 10.30 बजे इस सभा को संबोधित करने के बाद पायलट ने हमीरपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया. राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने यहां करीब 12.30 बजे चुनावी सभा को संबोधित किया है. यहां सभा को संबोधित करने के बाद सचिन पायलट सीधे सोलन के लिए रवाना हो चुके है. उम्मीद जतायी जा रही है कि यहां सचिन पायलट नालागढ़ में दोपहर 2.30 बजे सभा को संबोधित करेंगे. साथ ही चुनावी रणनीति पर पार्टी के नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे.

Also Read: हिमाचल प्रदेश चुनाव 2022: दो दिवसीय हिमाचल दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह, इन 6 जगहों पर करेंगे रैली
12 नवंबर को चुनाव, 8 दिसंबर को नतीजे

जानकारी हो कि हिमाचल में विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान किया जा चुका है. इस बार का चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय होने की उम्मीद है जिसमें बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी शामिल है. बता दें कि विधानसभा चुनाव में नामांकन भरने की अंतिम तिथि पूरी हो चुकी है. निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार नामांकन भरने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर थी वहीं, 29 अक्टूबर तक उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन वापस लिए जाने का समय दिया गया था. बता दें कि चुनाव 12 नवंबर को होने है और वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होने है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें