gujarat election results: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के परिणाम आ गये हैं. भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई रजनीकांत पटेल (Bhupendra Patel) ने रिकॉर्ड 1,92,263 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. श्री पटेल ने घाटलोडिया (Ghatlodia) विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी के डॉ एमी याग्निक को पराजित किया है. संभवत: यह किसी मुख्यमंत्री की सबसे बड़ी जीत है.
9 उम्मीदवार एक लाख से अधिक वोटों से जीते
गुजरात में कम से कम 9 उम्मीदवारों ने एक लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. वहीं, 6 उम्मीदवार ऐसे हैं, जो या तो 90 हजार से अधिक मतों के अंतरसे जीत दर्ज कर चुके हैं या अभी आगे चल रहे हैं. 4 उम्मीदवार 80 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं या जीत चुके हैं.
सिर्फ 8 वोट से आगे हैं चनास्मा के भाजपा उम्मीदवार
चनास्मा विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के दिलीप कुमार वीराजीभाई ठाकौर कांग्रेस के दिनेशभाई अता जी ठाकौर महज 8 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं. रापड़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार बच्चूभाई धरमशाही आरेथिया पर भाजपा के वीरेंद्र सिंह बहादुर सिंह जडेजा ने 577 वोटों की बढ़त बना रखी है. इन्हीं दोनों सीटों पर अब तक मतों का अंतर सबसे कम है.
आप के 3, कांग्रेस के 6 उम्मीदवार एक लाख से अधिक मतों से हारे
जिन 9 सीटों पर एक लाख से अधिक मतों के अंतर से उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है, उनमें से तीन सीट पर आम आदमी पार्टी (आप) दूसरे नंबर पर रही. बाकी 6 सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार दूसरे नंबरपर रहे. घाटलोदिया में भूपेंद्र पटेल ने 1,92,263 वोट से जीत चुके हैं, जबकि चोरियासी में संदीप देसाई 1,64,135 वोट से जीते हैं.
रमेश सिंघवी 1.16 लाख वोट से जीते
माजुरा विधानसभा सीट से हर्ष रमेश सिंघवी ने आम आदमी पार्टी के पीवीएस सरमा को 1,16,675 वोट से पराजित किया है. राजकोट पश्चिम विधानसभा सीट से डॉ दर्शिता शाह ने कांग्रेस के कलारिया मनसुखभाई जादवभाई को 1,04,312 मतों के अंतर से पराजित किया.
एलिसब्रिज से जीते अमित शाह
सूरत पश्चिम विधानसभा सीट से भाजपा के पुर्णेश मोदी ने कांग्रेस के संजय आर शाह (पाटवा) को 1,04,312 वोट से हराया, जबकि एलिसब्रिज सीट पर अमित शाह ने कांग्रेस के भीखूभाई हरगोविंद भाई दवे को 1,04,796 वोट से हरा दिया है.
वलसाड में भाजपा के भरतभाई किकूभाई पटेल जीते
वलसाड में भाजपा के भरतभाई किकूभाई पटेल 1,03,776 वोट से जीत गये हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी के राजेशभाई मंगूभाई पटेल को पराजित किया है. इसी तरह ओलपाड में भाजपा के मुकेशभाई जीनाभाई पटेल ने कांग्रेस के दर्शन कुमार अमृतलाल नायक को 1,01,515 वोट से हरा दिया है. मंजलपुर सीट से भाजपा के योगेशभाई नारायणदास पटेल ने कांग्रेस के डॉ ताश्वीन सिंह को 1,00,754 वोट से हरा दिया है.