36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गुजरात: PM मोदी की सुरक्षा में सेंधमारी की कोशिश, रैली स्थल पर उड़ता ड्रोन देख मचा हड़कंप, तीन गिरफ्तार

अहमदाबाद के बावला गांव में जब पीएम मोदी की रैली चल रही थी, ठीक उसी समय ड्रोन उड़ता हुआ देखा गया. इसके बाद मौके पर मौजूद प्रशासन के बीच खलबली मच गई. पुलिस ने आनन फानन में ड्रोन उड़ा रहे लोगों की पहचान की और ड्रोन को जब्त किया.

गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान सुरक्षा में सेंधमारी की कोशिश को लेकर पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया है. दरअसल, पीएम मोदी गुरुवार को अहमदाबाद जिले के बावला गांव में रैली को संबोधित कर रहे थे. रैली स्थल पर ड्रोन उड़ाने पर रोक लगी थी, जिसके बाद भी कुछ लोगों को ड्रोन उड़ाते देखा गया. स्थानीय पुलिस ने इस संबंध में तीन पर मामला दर्ज किया है.


तीन स्थानीय गिरफ्तार

जिलाधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पीएम मोदी की रैली में सुरक्षा कारणों से रैली स्थल के पास ड्रोनों की उड़ान पर रोक लगा रखी थी. जहां पुलिस ने रैली से पहले कुछ लोगों को रिमोट से संचालित ड्रोन का इस्तेमाल कर भीड़ की तस्वीर लेते हुए देखा गया. यहां तीन स्थानीय लोग निकुल रमेशभाई परमार, राकेश कालूभाई भारवाड़ और राजेशकुमार मांगीलाल प्रजापति अपने निजी मकसद से भीड़ की तस्वीरें खींच रहे थे, जिनपर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने की ड्रोन की जांच 

अहमदाबाद के बावला गांव में जब पीएम की रैली चल रही थी, ठीक उसी समय ड्रोन उड़ता हुआ देखा गया. इसके बाद मौके पर मौजूद प्रशासन के बीच खलबली मच गई. पुलिस ने आनन फानन में ड्रोन उड़ा रहे लोगों की पहचान की और ड्रोन को जब्त किया गया. ड्रोन की जांच कर रही टीम ने बताया कि, ड्रोन के माध्यम से फिल्म बनाने का प्रयास किया जा रहा था. वहीं ड्रोन में किसी प्रकार के विस्फोट जैसा कोई वस्तु प्राप्त नहीं हुआ है न ही गिरफ्तार किए गए लोगों के बास से कोई सामान बरामद हुआ है.

नो फ्लाई जोन में ड्रोन उड़ाने की सख्त मनाही

जानकारी हो कि जब भी देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री की कहीं रैली या सभा का आयोजन किया जात है, तो स्थानीय प्रशासन के द्वारा वहां निषेधाज्ञा का पालन करना होता है. वहीं, रैली स्थाल के आसपास नो ड्रोन फ्लाई जोन घोषित की जाती है, जिसका सभी को पालन करना होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें