36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

टिकट के लिए टूटा परिवार, बाजवा बंधुओं के घर पर कांग्रेस और भाजपा दोनों का झंडा

पंजाब में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति तेज है. चुनाव का वक्त आते ही नेता और पार्टी के समर्थक टिकटों की दौड़ में शामिल हो जाते हैं. आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो जाता है. चुनावी राजनीति का असर पंजाब में बाजवा परिवार पर भी नजर आने लगा है. बाजवा के घर पर दो पार्टी का झंडा लहर रहा है.

पंजाब में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति तेज है. चुनाव का वक्त आते ही नेता और पार्टी के समर्थक टिकटों की दौड़ में शामिल हो जाते हैं. आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो जाता है. चुनावी राजनीति का असर पंजाब में बाजवा परिवार पर भी नजर आने लगा है. बाजवा के घर पर दो पार्टी का झंडा लहर रहा है. कांग्रेस और भाजपा के दो – दो झंडे छत पर नजर आ रहे हैं. राहगीर बाजवा बंधुओं के पुश्तैनी घर की छत पर दोनों दलों का झंडा फहराता देख उत्सुकता से भर जाते हैं.

एक ही परिवार के दो भाई, पार्टी अलग- अलग 

कादियां सीट से राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. उनके छोटे भाई और मौजूदा कादियां विधायक फतेह जंग सिंह हाल ही में भाजपा में शामिल हुए थे. कांग्रेस ने उन्हें उनके घरेलू मैदान से टिकट नहीं दिया था.परिवार के अंदर कलह की खबर नयी नहीं है यह लंबे समय से चली आ रही है.

क्या है चुनावी इतिहास 

साल 2009 में प्रताप बाजवा गुरदासपुर संसदीय सीट से सांसद चुने गए थे. 2012 के विधानसभा चुनावों में उनकी पत्नी चरणजीत कौर बाजवा को फतेह जंग द्वारा आपत्तियों के बावजूद पार्टी का टिकट आवंटित किया गया था. क्रोधित होकर उन्होंने कादियां को छोड़ दिया और कांग्रेस उम्मीदवार बलविंदर लड्डी का समर्थन करने के लिए सीधे श्री हरगोबिंदपुर चले गये. 2017 में फतेह जंग ने कादियां से उन्होंने चुनाव लड़ा और जीत हासिल कर ली.

पहले से जारी है बाजवा बंधुओं  के बीच चुनावी जंग

प्रताप बाजवा ने भी जब चुनाव लड़ने का फैसला लिया तो उन्होंने वापसी के लिए बटाला सीट को चुना. इसकी बड़ी वजह यह थी कि उनके भाई कादियां से मौजूदा विधायक थे. उन्हें हटाना मुश्किल था. दिसंबर में पीसीसी प्रमुख नवजोत सिद्धू ने कहनुवां में एक रैली में फतेह जंग की उम्मीदवारी की घोषणा की. कुछ दिनों बाद प्रताप बाजवा ने खुद को कादियां से उम्मीदवार घोषित किया हालांकि, तब तक कांग्रेस चुनाव समिति ने कोई फैसला नहीं किया था. फतेह जंग कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें