24.1 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

Success Story: मैंने कहा रुको बात करते हैं और… गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद UPSC में गाड़ दिया झंडा

Success Story: यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा में इस बार कुल 1009 कैंडिडेट्स को सफलता हासिल हुई है. इसमें प्रयागराज की रहने वाली शक्ति दुबे ने ऑल ओवर इंडिया रैंक 1 हासिल करके टॉप (UPSC Topper Name) किया है. वहीं, यूपीएससी में सफलता हासिल करने वाले उत्कर्ष श्रीवास्तव की कहानी सबसे ज्यादा चर्चा में है.

Success Story: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से सिविल सर्विस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट (UPSC CSE Final Result 2025) जारी किया गया है. रिजल्ट जारी होने के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की गई. इस साल प्रयागराज की रहने वाली शक्ति दुबे ने टॉप किया है. वहीं, इस बार यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा क्रैक करने वाले उत्कर्ष श्रीवास्तव की कहानी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद यूपीएससी क्रैक करने की कहानी बेहद रोचक है. आइए उनकी सफलता और संघर्ष की कहानी को करीब से जानते हैं. साथ ही उनसे यूपीएससी की तैयारी के कुछ टिप्स भी जानते हैं.

Success Story of Utkarsh Srivastava: उत्कर्ष श्रीवास्तव की कहानी

उत्कर्ष श्रीवास्तव मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के रहने वाले हैं. उत्कर्ष की स्कूलिंग गोरखपुर से ही हुई है. स्कूलिंग खत्म होने के बाद उन्होंने गोरखपुर के दीन दयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकिल साइंस से ग्रेजुएशन किया. इसके बाद उनका मन सिविल सर्विस की ओर गया.

गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप

उत्कर्ष श्रीवास्तव एक इंटरव्यू में बताते हैं कि यूपीएससी सिविल सर्विस की तैयारी के दौरान उनको एक लड़की से प्यार हो गया था. इस दौरान उन्होंने यूपीएससी के अलावा भी कई परीक्षाएं दी. हालांकि, उन्हें कई परीक्षाओं में असफलताओं का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: Success Story: न्यूजरूम से IAS तक… बिहार की पत्रकार बेटी को UPSC में रैंक 51

उत्कर्ष बताते हैं कि उनकी गर्लफ्रेंड से उनका ब्रेकअप हो गया. इस दौरान उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड से कहा था कि रुको बात करते हैं और वो वहां से चली गईं. हालांकि, उत्कर्ष इसके बाद टूटे नहीं बल्कि खुद को संभालते हुए सिविल सर्विस की तैयारी में लग गए.

UPSC में मिली सफलता

उत्कर्ष को सिविल सर्विस 2024 की परीक्षा में सफलता हासिल हो गई है. उन्होने ऑल इंडिया रैंक 498 हासिल किया है. हालांकि, उत्कर्ष करते हैं कि वो आगे भी परीक्षाएं देते रहेंगे. उत्कर्ष बताते हैं कि उनकी पढ़ाई ज्यादातर हिंदी मीडियम से ही हुई है. उन्होंने एम लक्ष्मीकांत की भारत की राजव्यवस्था और NCERT बुक्स पर सबसे ज्यादा फोकस किया था.

ये भी पढ़ें: UPSC Success Story: माॅडल नहीं, UPSC टाॅपर! खूबसूरती देख फटी रह जाएंगी आंखें

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

एच1बी वीजा शुल्क

एच1बी वीजा शुल्क बढ़ोतरी से भारत पर कितना प्रभाव पड़ेगा ?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
इलेक्शन गुरुजी
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ
चर्चित सवाल
इलेक्शन गुरुजी
News Hub