28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

JEE Main 2023: 25 जनवरी की परीक्षा में मैथ्स के प्रश्न मॉडरेट लेवल के, वहीं फिजिक्स, केमेस्ट्री रहे आसान

जेईई मेन पेपर I (बी.टेक/बी.ई.) देने वाले छात्रों के अनुसार, मैथ्स मॉडरेट लेवल का था, केमेस्ट्री सिंपल से मॉटरेट जबकि फिजिक्स के सेक्शन आसान थे. कुल मिलाकर, यह पेपर पिछले साल के पेपर की तुलना में आसान था.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दूसरे दिन यानी 25 जनवरी, 2023 को देश भर के 290 शहरों और भारत के बाहर 18 शहरों में स्थित विभिन्न केंद्रों पर जेईई मेन पेपर 1 का सफलतापूर्वक आयोजन किया. छात्रों को रफ वर्क के लिए एक बुकलेट दी गई, जिसे परीक्षा के बाद वापस जमा करना था. छात्रों के अनुसार परीक्षा के दौरान कड़ी निगरानी थी. प्रश्नपत्रों में किसी प्रकार की त्रुटि की सूचना नहीं है. परीक्षा केंद्र पर उचित सामाजिक दूरी का पालन किया गया था. गणित मध्यम, रसायन विज्ञान आसान से मध्यम और जबकि भौतिकी आसान थी. कुल मिलाकर, यह पेपर छात्रों के अनुसार आसान और पिछले साल की तुलना में आसान था. आगे पढ़ें सब्जेक्ट वाइज विश्लेषण…

भौतिकी: भौतिकी खंड में 30 प्रश्न थे, जिसमें 15 प्रश्न ग्यारहवीं कक्षा के पाठ्यक्रम से और 15 प्रश्न बारहवीं कक्षा के पाठ्यक्रम से थे. प्रश्न मैकेनिक्स, वेब, ऑप्टिक्स और मॉर्डन फिजिक्स जैसे विषयों पर आधारित थे. प्रश्नों का डिफिकल्टी लेवल ईजी था. न्यूमेरिकल वैल्यू बेस्ड प्रश्न भी आसान थे.

कैमेस्ट्री के पेपर

केमेस्ट्री सेक्शन में 30 प्रश्न थे, जिसमें 15 प्रश्न ग्यारहवीं कक्षा के पाठ्यक्रम से और 15 प्रश्न बारहवीं कक्षा के पाठ्यक्रम से थे. प्रश्न फिजिकल केमिस्ट्री, ऑर्गेनिक केमिस्ट्री और इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री जैसे विषयों पर आधारित थे. आसान और मध्यम प्रश्नों के अच्छे मिश्रण के साथ, प्रश्नों की कठिनाई का स्तर आसान से मध्यम था.

मैथ्स के पेपर

मैथ्स सेक्शन में 30 प्रश्न थे, जिसमें 15 प्रश्न ग्यारहवीं कक्षा के पाठ्यक्रम से और 15 प्रश्न बारहवीं कक्षा के पाठ्यक्रम से थे. प्रश्न एलजेबरा, कैलकुलस और कोऑर्डिनेट ज्योमेट्री जैसे विषयों पर आधारित थे. प्रश्नों की कठिनाई का स्तर मध्यम था, जिसमें कई सीधे और आसानी से हल किए जाने वाले प्रश्न थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें