SAIL recruitment : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में मैनेजमेंट ट्रेनी की 124 वेकेंसी

सेल ने मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. यह भर्ती इलेक्ट्रिकल, मेकेनिकल, मेटलर्जी, सिविल, इंस्ट्रूमेंटेशन, केमिकल और कंप्यूटर सहित विभिन्न इंजीनियरिंग डिसिप्लीन में की जायेगी.

By Prachi Khare | November 20, 2025 2:17 PM

SAIL recruitment : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने ई-1 ग्रेड के तहत ऊर्जावान युवाओं से मैनेजमेंट ट्रेनी (टेक्निकल) के 124 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं.

कुल पद 124

मैनेजमेंट ट्रेनी (टेक्निकल)
केमिकल 5
सिविल 14
कंप्यूटर 4
इलेक्ट्रिकल 44
इंस्ट्रूमेंटेशन 7
मेकेनिकल 30
मेटलर्जी 20

आवश्यक योग्यता

मान्यताप्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में न्यूनतम 65 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी डिग्री प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : Bank Apprentice : बैंक ऑफ बड़ौदा ने मांगे अप्रेंटिस के 2700 पदों पर आवेदन

आयु सीमा

अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित है. आयु की गणना 5 दिसंबर, 2025 के आधार पर की जायेगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.

वेतन

चयनित उम्मीदवारों को शुरुआती दौर में 50,000 रुपये प्रतिमाह मूल वेतन दिया जायेगा. एक वर्ष की ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद असिस्टेंट मैनेजर के पद पर पदोन्नत होनेवाले अभ्यर्थियों को 60,000 से 1,80,000 रुपये प्रतिमाह वेतनमान पर रखा जायेगा.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन, इंटरव्यू एवं मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जायेगा. इस बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.

ऐसे करें आवेदन

पात्रता शर्तों को पूरा करनेवाले उम्मीदवार सेल की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 5 दिसंबर, 2025.
विवरण देखें : https://aima-web-images.s3.ap-south-1.amazonaws.com/sailcareers.com/Downloads/MTR_Jobs_12112025_163539.pdf