profilePicture

MPBSE MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं के रिजल्ट पर बड़ा अपडेट, इस दिन आ सकता है परिणाम

MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट 2025 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. मूल्यांकन कार्य अपने अंतिम चरण में है और प्रशासनिक स्तर पर रिजल्ट प्रकाशित करने की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) अब किसी भी दिन रिजल्ट की तारीख की आधिकारिक घोषणा कर सकता है.

By Pushpanjali | April 9, 2025 10:03 AM
an image

MPBSE MP Board Result 2025: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) से जुड़ी एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आई है, जो कक्षा 10वीं और 12वीं के लाखों छात्रों के लिए राहतभरी खबर हो सकती है. बोर्ड ने जानकारी दी है कि मूल्यांकन कार्य का छठा चरण अब शुरू हो चुका है. इससे पहले के पांच चरणों में बड़ी संख्या में उत्तरपुस्तिकाओं की जांच की जा चुकी है. अब तक लगभग 45 प्रतिशत कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो गया है, और शेष कार्य भी तेजी से जारी है. बोर्ड द्वारा मूल्यांकन प्रक्रिया को समय पर पूरा करने के लिए अतिरिक्त परीक्षा केंद्रों और शिक्षकों की तैनाती की गई है ताकि परिणाम जल्द घोषित किए जा सकें. परीक्षा के परिणामों को लेकर छात्रों और अभिभावकों में उत्सुकता बनी हुई है.

कब तक आ सकता है MP Board 10वीं-12वीं का रिजल्ट ?

अनुमान जताया जा रहा है कि यदि मूल्यांकन कार्य इसी गति से चलता रहा तो कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम अप्रैल के अंत या मई के पहले सप्ताह तक जारी किए जा सकते हैं. हालांकि, बोर्ड की ओर से अभी तक आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की गई है.

Also Read: Success Story: झारखंड की होनहार बेटी जिसने संभाला हजारीबाग का रामनवमी जुलूस, जानें IAS नैंसी सहाय की सफलता की कहानी

MP Board 10वीं-12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें ?

  • सबसे पहले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर दिए गए “Result” ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद, अपना रोल नंबर और आवेदन संख्या दर्ज करें.
  • जानकारी भरने के बाद जैसे ही आप सबमिट करेंगे, आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • अब छात्र अपना रिजल्ट चेक करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें.

Also Read: Agniveer Rally Exam 2025: अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, छूट ना जाए मौका जल्द करें अप्लाई

Next Article

Exit mobile version