PSEB Class 10th Result 2023 Out: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड आज यानी 26 मई को सुबह कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्रों को पंजाब बोर्ड 10वीं की मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए अपने रोल नंबर, नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का इस्तेमाल करना होगा. इस साल पंजाब बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में करीब 3 लाख छात्र शामिल हुए थे.
ऐसे चेक करें नतीजे
चरण 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
चरण 2: होमपेज पर, पीएसईबी कक्षा 10वीं परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
चरण 3: एक लॉगइन विंडो खुलेगी, जहां छात्रों को क्रेडेंशियल दर्ज करने और सबमिट करने की आवश्यकता होगी.
चरण 4: पीएसईबी 10वीं कक्षा का परिणाम 2023 प्रदर्शित होगा.
चरण 5: डाउनलोड करें और परिणाम पृष्ठ का प्रिंटआउट लें.
क्या SMS के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं?
हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि इस बार रिजल्ट SMS के माध्यम से उपलब्ध होगा या नहीं, पिछले साल छात्र SMS के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकते थे. उसके लिए छात्रों को PB10 <रोल नंबर> टाइप कर 56767650 पर भेजना होगा.
ये रहे टॉपर के नंबर
पंजाब बोर्ड 10वीं परीक्षा में इस साल संत मोहन दास मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा गगनदीप कौर ने 650 अंकों के साथ टॉप किया है. वहीं, नवजोत ने दूसरे और हरमन कौर ने तीसरे स्थान पर जगह बनाई है.
97.56% स्टूडेंट्स हुए पास
पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट की घोषणा आज यानी 26 मई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर दी है. जारी सूचना के अनुसार, इस साल 10वीं का कुल पास प्रतिशत 97.56% दर्ज किया गया है.