कौन हैं JNU की कुलपति Santishree Dhulipudi Pandit? 6 भाषाओं की जानकार, यहां से की है पीएचडी

JNU Vice Chancellor Santishree Dhulipudi Pandit Education: जेएनयू की पहली महिला कुलतपित शांति श्री धुलीपुडी पंडित हमेशा चर्चा में रहती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने कहां से पढ़ाई-लिखाई की है और उनके पास कितनी डिग्रियां हैं. यही नहीं वे कई भाषाओं की जानकार हैं और उन्होंने दो किताब भी लिखी है.

By Shambhavi Shivani | July 28, 2025 12:26 PM

JNU Vice Chancellor Santishree Dhulipudi Pandit Education: जेएनयू की कुलपित शांति श्री धुलीपुडी पंडित, जो हमेशा विवादों से घिरी रहती हैं. आज एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. इस बार वे शिक्षा मंत्रालय के निशाने पर हैं. शिक्षा मंत्रालय ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की कुलपति शांतिश्री धुलीपुडी पंडित से एक महत्वपूर्ण सम्मेलन में उनकी अनुपस्थिति के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है. धुलीपुड़ी पंडित जेएनयू की पहली महिला कुलपति हैं. आइए, जानते हैं उन्होंने कहां से और कितनी पढ़ाई-लिखाई की है. 

Santishree Dhulipudi Pandit Birth: भारत नहीं इस देश में हुआ था जन्म 

शांतिश्री धुलीपुडी पंडित का जन्म 15 जुलाई, 1962 को सेंट पीटर्सबर्ग, रूस (USSR) में हुआ था. उन्होंने 1988 में गोवा विश्वविद्यालय में शिक्षण के क्षेत्र में अपना करियर शुरू किया. वर्ष 1993 में वे पुणे विश्वविद्यालय चली गईं. 

JNU Vice Chancellor Santishree Dhulipudi Pandit Education: कितनी पढ़ी-लिखी हैं धुलीपुडी? 

जेएनयू की कुलपति पंडित के पास एमफिल और पीएचडी दोनों की डिग्री है. उन्होंने दोनों ही डिग्रियां जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय से हासिल किया. पढ़ाई लिखाई में आगे रहने के साथ ही वे कई सारे संगठन में प्रतिष्ठित पद पर हैं. इनमें से एक है अमेरिकन स्टडीज रिसर्च इंस्टीट्यूट, हैदराबाद. वहीं जेएनयू की वाइस चांसलर (JNU Vice Chancellor) बनाए जाने से पहले वे महाराष्ट्र स्थित सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर थींं. 

JNU Vice Chancellor Santishree Dhulipudi Pandit: इन प्रतिष्ठित संगठन के साथ कर चुकी हैं काम 

  • अमेरिकन स्टडीज रिसर्च इंस्टीट्यूट, हैदराबाद
  • इंडियन एसोसिएशन और अमेरिकन स्टडीज 
  • ऑल इंडिया पॉलिटिकल साइंस एसोसिएशन 
  • द भंडारकर ओरिएंटल रिसर्च इंस्टीट्यूट
  • इंडियन सेक्युलर सोसाइटी 

Santishree Dhulipudi Pandit: 6 भाषाओं का रखती हैं ज्ञान 

धुलपुडी पंडित कई भाषाओं की जानकार हैं. इनमें अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, माराठी, संस्कृत और तेलगु शामिल है. वहीं इसके अलावा उन्होंने ‘Parliament and Foreign Policy in India’ (1990) और ‘Restructuring Environmental governance in Asia-Ethics and Policy’ 2003 जैसी किताब लिखी है. 

JNU Vice Chancellor Viral: क्या है पूरा मामला? 

दरअसल, शिक्षा मंत्रालय (MoE) की ओर से गुजरात में 10-11 जुलाई 2025 को दो दिनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसके लिए बहुत पहले से कुलपित को आमंत्रित किया गया था. यह कार्यक्रम नई शिक्षा नीति 2020 के 5 सालों के कार्यान्वन के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था. हालांकि, इसी दिन जेएनयू में भी एक कार्यक्रम होने के कारण कुलपति शिक्षा मंत्रालय के कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाईं. वहीं अब अपनी अनुपस्थिति को लेकर उन्हें जवाब देना है.

यह भी पढ़ें- IGNOU की पहली महिला वाइस चांसलर कौन हैं? प्रोफेसर Uma Kanjilal ने यहां से कंप्लीट की Higher Education