XAT Result 2023: रिजल्ट जारी होने के दो घंटे बाद ही वापस लिया स्कोरकार्ड, जानें अब कब जारी होगा परीक्षा परिणाम

XAT Result 2023|जैट के चेयरपर्सन प्रो विश्व वल्लभ ने बताया कि पूर्व में जारी रिजल्ट में भूलवश ग्रेस मार्क्स छूट गया था. ग्रेस मार्क्स दिये बगैर ही रिजल्ट जारी हो गया. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि रविवार या सोमवार को नये सिरे से रिजल्ट जारी किया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2023 11:08 AM

जमशेदपुर, संदीप सावर्ण. द जेवियर एसोसिएशन ऑफ मैनेजमेंट (The Xavier Association of Management) की ओर से ली जाने वाली जैट (जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट) का रिजल्ट शनिवार की शाम जारी किया गया. हालांकि रिजल्ट जारी होने के करीब दो घंटे के बाद ही जैट परीक्षा आयोजन समिति ने रिजल्ट के स्कोरकार्ड को वापस ले लिया. XAT (Xavier Aptitude Test) की अधिकारिक वेबसाइट पर दो घंटे के बाद किसी भी परीक्षार्थी का स्कोरकार्ड दिखायी नहीं दे रहा था.

जैट के चेयरपर्सन की सफाई – भूलवश छूट गया था ग्रेस मार्क्स

इसे लेकर जैट के चेयरपर्सन प्रो विश्व वल्लभ ने बताया कि पूर्व में जारी रिजल्ट में भूलवश ग्रेस मार्क्स छूट गया था. ग्रेस मार्क्स दिये बगैर ही रिजल्ट जारी हो गया. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि रविवार या सोमवार को नये सिरे से रिजल्ट जारी किया जायेगा. ग्रेस मार्क्स जुड़ने से कई उम्मीदवारों के मेरिट लिस्ट में बदलाव हो जायेगा.

झारखंड के 100 विद्यार्थियों का अगले राउंड के लिए चयन

शनिवार को जारी रिजल्ट के आधार पर जमशेदपुर के करीब 30 विद्यार्थियों समेत झारखंड के 100 विद्यार्थयों का चयन अगले राउंड के लिए किया गया है. यह परीक्षा 8 जनवरी को हुई थी. इसके लिए देश भर के 98,242 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जो पिछले साल की तुलना में करीब 25 प्रतिशत अधिक है.

Also Read: युवाओं में फिर बढ़ रहा है एमबीए की पढ़ाई का क्रेज, CAT में 11, XAT में 25 प्रतिशत बढ़े उम्मीदवार

XAT में नॉन इंजीनियर आवेदकों की संख्या बढ़ी

इस बार जैट के आवेदकों में नॉन इंजीनियर आवेदकों की संख्या में वृद्धि हुई है. कुल आवेदकों में 63.78 प्रतिशत पुरुष, जबकि 36.21 प्रतिशत महिलाओं ने आवेदन किया था. परीक्षा के स्कोर के आधार पर एक्सएलआरआइ जमशेदपुर (XLRI Jamshedpur) और दिल्ली समेत देश के अलग-अलग कुल 160 बिजनेस स्कूलों में एडमिशन (Admission in Business Schools) होगा. जैट का स्कोर कार्ड (XAT Scorecard) एक साल के लिए वैलिड होता है.

Also Read: XLRI ने महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्राओं के कम किये परसेंटाइल, XAT का कटऑफ हुआ जारी

Next Article

Exit mobile version