29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जामिया मिलिया इस्लामिया में नॉन टीचिंग के 241 पद खाली, 31 मई है लास्ट डेट

Education News: जामिया मिलिया इस्लामिया ने डिप्टी रजिस्ट्रार, सेक्शन ऑफिसर सहित नॉन टीचिंग के 241 विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं. इसक लिए अन्य सारा जानकारियां नीचे दी गई है.

Education News: जामिया मिलिया इस्लामिया ने डिप्टी रजिस्ट्रार, सेक्शन ऑफिसर सहित नॉन टीचिंग के 241 विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं. इसक लिए अन्य सारा जानकारियां नीचे दी गई है.

पदों का विवरण

कुल 241 पदों में डिप्टी रजिस्ट्रार के 2, असिस्टेंट रजिस्ट्रार के 4, सेक्शन ऑफिसर के 4, असिस्टेंट के 6, अपर डिवीजन क्लर्क के 10, लोअर डिवीजन क्लर्क के 70, एमटीएस के 60, प्राइवेट सेक्रेटरी का 1, पर्सनल असिस्टेंट के 8, स्टेनोग्राफर के 19, लैंड रिकॉर्ड सुपरिटेंडेंट का 1, लैंड रिकॉर्ड कीपर का 1, प्रोफेशनल असिस्टेंट का 1, सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट का 8, असिस्टेंट कंजर्वेशनिस्ट का 1, लाइब्रेरी अटेंडेंट के 3, सीनियर सिस्टम एनालिस्ट का 1, सिक्योरिटी असिस्टेंट का 1, प्रोग्रामर का 1, सिक्योरिटी असिस्टेंट के 11 पद समेत अन्य कई पद शामिल हैं.

शैक्षणिक योग्यता

हर पद के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित है. अपर डिवीजन क्लर्क के लिए मान्यताप्राप्त संस्थान से स्नातक करने के साथ न्यूनतम दो वर्ष का कार्यानुभव एवं हिंदी टाइपिंग में 35 शब्द प्रति मिनट व उर्दू टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड व कंप्यूटर ऑपरेशंस की योग्यता रखनेवाले आवेदन कर सकते हैं. स्टेनोग्राफर के लिए स्नातक डिग्री के साथ 80 शब्द प्रति मिनट इंग्लिश स्टेनोग्राफी की स्पीड एवं अंग्रेजी टाइपिंग में 35 शब्द प्रति मिनट की स्पीड व कंप्यूटर एप्लीकेशंस की जानकारी रखनेवाले आवेदन कर सकते हैं. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.

आयु सीमा

पद के अनुसार अधिकतम आयु सीमा 40, 50, 56 वर्ष तय है.

आवेदन शुल्क

सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को ग्रुप ए के तहत आनेवाले पदों के लिए 800 रुपये एवं ग्रुप बी व सी के तहत आनेवाले पदों के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों को ग्रुप ए के तहत आनेवाले पदों के लिए 400 रुपये एवं ग्रुप बी व सी के तहत आनेवाले पदों के लिए 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.

कैसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन पत्र भर कर निम्न पते पर भेजें-

पता : भर्ती एवं पदोन्नति (गैर-शिक्षण) अनुभाग, दूसरी मंजिल, रजिस्ट्रार कार्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया, मौलाना मोहम्मद अली जौहर मार्ग, जामिया नगर, नयी दिल्ली -110025 में तय पैटर्न में आवेदन कर सकते हैं.

अंतिम तिथि : 31 मई, 2023

अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.jmi.ac.in/upload/advertisement/jobs_advt1_2023april29.pdf

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें