UPMSP UP Board Exam 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बीच डीआईओएस (DIOS) कार्यालय ने इंटरमीडिएट के साइंस स्ट्रीम के छात्रों को लिए प्रयोगात्मक परीक्षाओं की हेल्पलाइन जारी की है. जहां कॉल कर छात्र-छात्राएं प्रैक्टिकल परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के टिप्स के लिए हेल्पलाइन पर शुक्रवार यानी आज से संपर्क कर सकते हैं.
प्रैक्टिकल परीक्षा से संबंधित सवालों के लिए करें कॉल
डीआईओएस (DIOS) कार्यालय ने इंटरमीडिएट के साइंस स्ट्रीम के छात्रों को लिए नंबर 9415664679 जारी किया है. विज्ञान वर्ग के छात्र प्रैक्टिकल परीक्षा में अच्छे अंक कैसे प्राप्त किए जा सकते हैं इस संबंध में जरूरी टिप्स पूछ सकते हैं. साथ ही परीक्षा से पहले संबंधित विषय को लेकर मन में उठ रहे सवालों के जवाब भी पा सकते हैं. अधिकारियों ने बताया कि, शुक्रवार दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक हेल्पलाइन पर परामर्श ले सकते हैं. रसायन, भौतिक और जीव विज्ञान विषयों में प्रायोगिक कार्य से संबंधित सवाल पूछ सकते हैं.
प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए पर्यवेक्षकों के नाम की लिस्ट जारी
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की बोर्ड परीक्षाएं (10th 12th Exam) दिन-ब-दिन नजदीक आती जा रही हैं. वहीं यूपीएमएसपी की ओर से भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बीच बोर्ड ने इंटरमीडिएट के प्रैक्टिकल एग्जाम (Practical Exam) के लिए पर्यवेक्षकों के नाम की लिस्ट जारी कर दी है.
21 जनवरी से शुरू होंगी प्रायोगिक परीक्षा
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के लिए प्रायोगिक परीक्षाओं की डेट जारी कर दी है. यूपीएमएसपी के अनुसार, 21 जनवरी से प्रायोगिक परीक्षा शुरू होंगी. पहले चरण में 21 से 28 जनवरी तक आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडलों में प्रैक्टिकल होंगे.
दूसरे चरण में 29 जनवरी से इन जिलों में होंगी परीक्षा
दूसरे चरण में 29 जनवरी से कानपुर, मेरठ, अलीगढ़, मुरादाबाद, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडल में प्रायोगिक परीक्षाएं कराई जाएंगी. यूपी बोर्ड पहली बार 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं भी करा रहा है. सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने सभी संयुक्त शिक्षा निदेशक और जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र जारी कर अपने स्तर से सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित करने को कहा है.