DU UG Admission 2025 : अभी भी 7500 खाली सीटों के लिए जारी है दाखिले की प्रक्रिया 

दिल्ली विश्वविद्यालय में दूसरा मॉप-अप राउंड अभी भी जारी है. डीयू में दाखिले के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवार इस राउंड के माध्यम से दाखिला प्राप्त करने का एक और अवसर प्राप्त कर सकते हैं...

By Prachi Khare | September 24, 2025 6:20 PM

DU UG Admission 2025 : दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए दूसरा ऑन-द-स्पॉट मॉप-अप एडमिशन राउंड जारी है. विश्वविद्यालय में कई एडमिशन राउंड होने के बाद अभी भी लगभग 7,500 सीटें खाली हैं. ये सीटें सभी कॉलेजों और कोर्सेज में हैं. इस मॉप-अप राउंड में छात्रों को अपनी सीट पक्की करने के लिए खुद कॉलेज जाकर रिपोर्ट करना होगा. खाली सीटों में सबसे ज्यादा सीटें साइंस और लैंग्वेज कोर्सेज में हैं. 

बारहवीं के अंकों के आधार पर होगा दाखिला 

इस स्पेशल एडमिशन राउंड में छात्रों को सीयूईटी की बजाय बारहवीं के नंबरों के आधार पर दाखिला मिलेगा. इस राउंड में वही छात्र शामिल हो सकते हैं, जो मॉक-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. मॉप-अप राउंड में छात्रों को दाखिले से संबंधित सभी दस्तावेज एवं उनकी सेल्फ-अटेस्टेड कॉपी साथ ले जानी है. एडमिशन मिलने पर छात्रों को सीट मिलने के साथ ही ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी. ऑन-द-स्पॉट मॉप अप राउंड 23 से 29 सितंबर 2025 तक आयोजित होगा. 

रिक्त सीटों की संख्या के बारे में जानने के लिए देखें : https://admission.uod.ac.in/userfiles/downloads/23-09-2025-Advisory%20Mop%20UP.pdf