CGBSE Result 2023: छत्तीसगढ़ बोर्ड (Chhattisgarh Board) आज यानी 10 मई को 12 बजे CGBSE 10th, 12th Result 2023 जारी करेगा. छात्र जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट (CGBSE 10th, 12th Result) चेक कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आज 10वीं-12वीं के बोर्ड परीणाम जारी किए जाएंगे. शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेससाय सिंह टेकाम मंडल के सभागार में घोषित करेंगे नतीजे.
CGBSE 10वीं-12वीं रिजल्ट 2023 ऐसे करें डाउनलोड
रिजल्ट देखने के लिए CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं.
वेबसाइट के होमपेज पर आपको उस लिंक पर क्लिक करना होगा, जहां पर CGBSE 10th Result 2023 या CGBSE 12th Result 2023 लिखा हुआ है
इसके बाद यहां रोल नंबर और कैप्चा कोड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
अब आपको स्क्रीन पर अपना रिजल्ट दिखाई देगा.
रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें
छात्र परिणाम के कुछ दिनों के बाद अपने स्कूलों से मूल मार्कशीट प्राप्त सकते हैं. डाउनलोड करने के बाद, छात्र मार्कशीट में उल्लेखित विषयवार अंक, ग्रेड, व्यक्तिगत विवरण और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी शामिल होंगे. छात्र नीचे दिए स्टेप का पालन करके अपना छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के नतीजे चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
कब आयोजित हुई थी परीक्षा
सीजीबीएसई (CGBSE) इंटर मीडिएट की सैद्धांतिक परीक्षाएं एक मार्च से 31 मार्च, 2023 के बीच आयोजित की गई थी वहीं, छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा दो मार्च से 24 मार्च, 2023 के बीच आयोजित की गई थी.