Bihar Technical Service Commission: बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (बीटीएससी) ने फार्मासिस्ट के 1539 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 4 मई, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं.
कुल पद 1539
फार्मासिस्ट
अनारक्षित 561
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 132
अनुसूचित जाति 321
अनुसूचित जनजाति 22
अत्यंत पिछड़ा वर्ग 333
पिछड़ा वर्ग 105
पिछड़े वर्ग की महिला 65
शैक्षणिक योग्यता
मान्यताप्राप्त संस्थान से साइंस स्ट्रीम के साथ 10+2 पास करनेवाले उम्मीदवार फार्मासिस्ट पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदक को डिप्लोमा इन फार्मेसी कोर्स भी पास किया होना चाहिए. अभ्यर्थी के लिए बिहार फार्मेसी काउंसिल से रजिस्ट्रीकृत होना आवश्यक है.
आयु सीमा
आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु 21 से 37 वर्ष तय की गयी है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी. आयु की गणना 1 अगस्त, 2023 के आधार पर की जायेगी.
वेतनमान
बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन द्वारा फार्मासिस्ट पद के लिए 5200-20,200 रुपये व ग्रेड पे 2800 रुपये प्रतिमाह निर्धारित किया गया है.
चयन प्रक्रिया
फार्मासिस्ट के पद पर उम्मीदवारों का चयन इंटरमीडिएट के प्राप्तांक, डिप्लोमा इन फार्मेसी में प्राप्त किये गये अंक, उच्चतर शिक्षा एवं कार्यानुभव के आधार पर किया जायेगा. चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना की मदद लें.
आवेदन शुल्क
सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपये, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला अभ्यर्थियों को 50 रुपये अदा करने होंगे. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जा सकता है. इन पदों पर किसी भी प्रकार के आरक्षण का लाभ केवल बिहार के मूल निवासी उम्मीदवारों को दिया जायेगा. बिहार से बाहर के आवेदकों को सामान्य श्रेणी के तहत आवेदन करना होगा.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करसकते हैं.
अंतिम तिथि : 4 मई, 2023.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.btsc.bih.nic.in/Dowloads/PHAR.pdf