IPL 2021: भारतीय बल्लेबाजों के लिए बुरे सपने जैसा था जो गेंदबाज अब कोहली ने उसे ही किया टीम में शामिल

Prabhat khabar Digital

विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने भी अपने दो विदेशी खिलाड़ियों के बदलाव के तौर पर नए नामों का ऐलान कर दिया है.

| फोटो - ट्वीटर

इस सीजन की शुरुआत में RCB का हिस्सा रहे केन रिचर्डसन और स्पिनर एडम जैम्पा यूएई में होने वाले मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. इसके चलते RCB 3 नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर लिया है.

| फोटो - ट्वीटर

RCB ने श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिन्दु हसारंगा (Wanindu Hasaranga) को टीम में शामिल किया है. टीम में हसारंगा और श्रीलंका के ही पेसर दुष्मंता चमीरा (Dushmantha Chameera) को यूएई में होने वाले मुकाबलों के लिए टीम में शामिल कर लिया है.

| फोटो - ट्वीटर

हाल ही में जब भारतीय टीम श्रीलंकाई दौरे पर गई थी तो वानिन्दु हसारंगा ने कमाल की गेंदबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया था.

| फोटो - ट्वीटर

भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में वानिन्दु हसारंगा ने 4 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट झटकने का काम किया था.

| फोटो - ट्वीटर

RCB में फिलहाल काफी बदलाव हुए हैं. टीम के मुख्य कोच साइमन कैटिच ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया है.

| फोटो - ट्वीटर

RCB मौजूदा समय में 10 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है. विराट कोहली की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा है.

| फोटो - ट्वीटर