IPL 2021: अबू धाबी के इस लग्जरी होटल में ठहरी है मुंबई इंडियंस, एक रात का किराया 25000, देखें खूबसूरती

Prabhat khabar Digital

कोरोना की तीसरी लहर के बीच आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बाकी बचे मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में 19 सितंबर से खेले जाएंगे. टी20 वर्ल्ड कप से पहले होने वाले लीग को लेकर सभी फ्रेंचाइजी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. आईपीएल में भिड़ंत के लिए सभी फ्रेंचाइजी टीमें एक-एक कर यूएई पहुंचने लगी हैं.

| St. Regis Saadiyat Resort

13 अगस्त को रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस भी यूएई पहुंची. मुंबई के खिलाड़ियों को अबू धाबी के एक आलीशान होटल में ठहराया गया है. मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से होटल की तसवीर शेयर की है, जिससे खिलाड़ियों को लाने-जाने वाली बस गेट से निकलती नजर आ रही है.

| St. Regis Saadiyat Resort

मुंबई के खिलाड़ी को अबू धाबी (Abu Dhabi) के द सेंट रेजिस सादियात आइलैंड रिजॉर्ट (St. Regis Saadiyat Resort ) में ठहराया गया है. खिलाड़ियों को फिलहाल 6 दिनों तक क्वारेंटिन में रखा गया है. अबू धाबी के इस आलीशान होटल की खासियत और खूबसूरती के बारे में आप जानेंगे, हैरान रह जाएंगे.

| St. Regis Saadiyat Resort

रिजॉर्ट को समुद्र के किनारे बनाया गया है. जिसकी इंटीरियर डिजाइन काफी अच्छी है. अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से रिजॉर्ट केवल 20 मिनट की दूरी में है.

| St. Regis Saadiyat Resort

द सेंट रेजिस सादियात आइलैंड रिजॉर्ट 8 मंजिला है. जिसमें 312 कमरे हैं. इसके अलावा यहां 64 सुइट और 14 मीटिंग रूम भी हैं. यहां एक रात ठहरने के लिए 25 हजार रुपये चुकाने होते हैं. होटल में जो अन्य सुविधाएं मौजूद हैं, उसमें इनडोर पूल, एक आउटडोर पूल, इरिडियम स्पा, द सेंट रेजिस एथलेटिक क्लब, निजी बीच.

| St. Regis Saadiyat Resort

मुंबई इंडियंस के लिए इस होटल को चुनने की बड़ी वजह ये रही है कि इस रिजॉर्ट में खिलाड़ी अपने परिवार के साथ समुद्र किनारे का आनंद उठा सकते हैं और साथ ही यहां खिलाड़ियों को अभ्यास करने की भी सुविधा मौजूद है.

| St. Regis Saadiyat Resort

आईपीएल 2021 के बाकी बचे मुकाबलों की शुरुआत पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस और तीन बार की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगी. दोनों की भिड़ंत 19 सितंबर होगी.

| St. Regis Saadiyat Resort