IPL 2021 की ट्राफी जीतने के बाद धोनी की टीम हुई मालामाल, इन खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश

Prabhat khabar Digital

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने दुबई में खेले गए IPL 2021 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 27 रनों से हराकर चौथी बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया.

| फोटो - ट्वीटर

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम ने इस सीजन में बेमिसाल वापसी करते हुए खिताब जीता. फाइनल के बाद कई खिलाड़ियों को अलग-अलग पुरस्कारों व इनामी राशि से सम्मानित किया गया.

| फोटो - ट्वीटर

खिताबी मुकाबला जीतने वाली धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को 20 करोड़ रुपए और रनरप रही कोलकाता की टीम को 12.50 करोड़ रुपए दिए जाएंगे.

| फोटो - ट्वीटर

चेन्नई सुपर किंग्स के युवा ओपनर रुतुराज गायकवाड़ जिन्होंने सर्वाधिक 635 रन बनाए और ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया. उन्हें 10 लाख रुपए मिले.

| फोटो - ट्वीटर

वहीं आसीबी के युवा गेंदबाज हर्ष पटेल ने इस सीजन में 30 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम किया. उन्हें भी 10 लाख रुपए की इनामी राशि मिली.

हर्षल पटेल | फोटो - ट्वीटर

पहले एलिमिनेटर में हारने वाली आरसीबी और दूसरे क्वालिफायर में हारने वाली दिल्ली को 4.375 करोड़ रुपए दिए जाएंगे.

| फोटो - ट्वीटर

इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द इयर - रुतुराज गायकवाड़, CSK (10 लाख रुपये)  फेयरप्ले अवॉर्ड - राजस्थान रॉयल्स (10 लाख रुपये)  परफेक्ट कैच ऑफ द सीजन - रवि बिश्नोई, PBKS (10 लाख रुपये)  सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन - शिमरोन हेटमायर, DC (10 लाख रुपये)  गेमचेंजर ऑफ द सीजन - हर्षल पटेल, RCB (10 लाख रुपये)  क्रैक इट सिक्स ऑफ द सीजन - केएल राहुल (10 लाख रुपये)  पावरप्लेयर ऑफ द सीजन - वेंकटेश अय्यर (10 लाख रुपये) 

KKR | फोटो - ट्वीटर