IND vs ENG: ओवल के मैदान पर विराट कोहली ने अंग्रेजों का बजाया बाजा, बीन बजाते जश्न की तसवीरें वायरल

Prabhat khabar Digital

इंग्लैंड को चौथे टेस्ट में 157 रन से हराकर ओवल में टीम इंडिया ने 50 साल बाद धमाकेदार जीत दर्ज की. उमेश यादव ने जैसे ही इंग्लैंड के तेज गेंदबाज एंडरसन को अपना शिकार बनाया, भारतीय खिलाड़ी मैदान पर खुशी से झूम उठे.

| twitter

इंग्लैंड को हराने के बाद मैदान पर कप्तान विराट कोहली बीन बजाते हुए नजर आये. इसके साथ ही विराट की एक और तसवीर वायरल हो रही है. कोहली एक इसके साथ ही अपने आलोचकों को भी करारा जवाब दिया है. उनकी एक और तसवीर जीत के बाद वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें कान पर हाथ रखकर गौर से सुनते हुए देखा जा सकता है, मानो वो यह कहना चाह रहे हों कि उनकी कप्तानी पर कोई कुछ बोल रहा है क्या.

| twitter

उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने चौथे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन इंग्लैंड को 157 रन से हराकर पांच मैचों की शृंखला में 2-1 की अजेय बढ़त बनाई.

| twitter

उमेश यादव (60 रन पर तीन विकेट), बुमराह (27 रन पर दो विकेट), शार्दुल ठाकुर (22 रन पर दो विकेट) और रविंद्र जडेजा (50 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की टीम द ओवल पर 368 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 92.2 ओवर में 210 रन पर ढेर हो गई.

| twitter

इंग्लैंड को सलामी बल्लेबाजों हसीब हमीद (62) और रोरी बर्न्स (50) ने पहले विकेट के लिए 100 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन इस जोड़ी के टूटने के बाद भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला.

| twitter

इन दोनों के अलावा बेहतरीन फॉर्म में चल रहे कप्तान जो रूट (36) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए. भारत ने इस तरह पहली पारी में 191 रन पर सिमटने के बाद जोरदार वापसी की. इंग्लैंड ने पहली पारी में 290 रन बनाकर 99 रन की बढ़त हासिल की थी.

| twitter

भारत ने इसके बाद दूसरी पारी में 466 रन का स्कोर खड़ा किया था. नॉटिंघम में पहला टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद भारत ने लार्ड्स में दूसरा टेस्ट जीता था जबकि इंग्लैंड ने हैडिंग्ले में तीसरा टेस्ट जीतकर शृंखला में बराबरी हासिल की थी. पांचवां और अंतिम टेस्ट मैनचेस्टर में 10 सितंबर से खेला जाएगा.

| twitter