IND vs ENG: जब बुमराह ने कप्तान कोहली से कहा- 'लाओ गेंद मुझे दो', और मैच का पलट दिया पासा

Prabhat khabar Digital

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड चौथे टेस्ट मैच में 157 रन से करारी मात दी. इस जीत में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अहम भुमिका निभायी.

| फोटो - ट्वीटर

कोहली ने मैच के बाद कहा कि ओवल टेस्ट के पांचवें दिन जैसी बोलिंग उन्होंने अपनी कप्तानी में एक या दो बार ही देखी है. भारतीय कप्तान ने बुमराह की गेंदबाज़ी की भी ख़ास तारीफ की.

| फोटो - ट्वीटर

विराट ने बताया कि वो गेंदबाज़ी का एक अविश्वसनीय स्पेल था. जैसे ही गेंद रिवर्स स्विंग करने लगी तो बुमराह ने कहा लाओ मुझे गेंद दो.

| फोटो - ट्वीटर

विराट ने आगे बताया कि और उसने छह ओवर का वह तगड़ा स्पेल डाला. जिसमे दो विकेट निकाले और मैच को पलट दिया.

| फोटो - ट्वीटर

वहीं इस मैच में जसप्रीत बुमराह भारत के लिए सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गये हैं. बुमराह ने सिर्फ 24 मैचों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया.

| फोटो - ट्वीटर

बुमराह ने ओली पोप (2) को आउट कर यह रिकॉर्ड बनाया. पोप के विकेट के बाद उन्होंने अपने अगले ही ओवर में जॉनी बेयरस्टो (0) को क्लीन बोल्ड कर भारत को पांचवीं सफलता दिलायी.

India Tour of England | फोटो - ट्वीटर

बुमराह से पहले भारत के लिए सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड बतौर तेज गेंदबाज कपिल देव (25 मैच) के नाम पर दर्ज था.

| फोटो - ट्वीटर