समपर्णदीप बी.एड. कॉलेज में महिला दिवस और होली मिलन समारोह का हर्षोल्लास ते साथ चार फरवरी को मनाया गया. कार्यक्रम का प्रारंभ चेयरमैन अभिषेक सिंह, सचिव नवल किशोर गुप्ता, प्रबंधन कमिटी के सदस्य विकास पोद्दार, शैलेंद्र सिंह, विशाल सिंह, जितेंद्र प्रसाद, प्राचार्य डॉ रजनीश पांडेय, विभागाध्यक्ष दशरथ महतो ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. प्राचार्य डॉ रजनीश पांडेय ने अपने संबोधन में समाज में महिला की महत्त्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला, साथ ही होली की सद्भावना एवं सुरक्षित होली खेलने का संदेश दिया.
प्रतियोगिता में इन्होंने जीता पुरस्कार
इस कार्यक्रम के अंतर्गत बी.एड. सत्र 2022-24 के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. साथ ही विभिन्न हाउस के द्वारा नाटक, भाषण, संगीत आदि प्रस्तुत किए गए, जो एक प्रतियोगिता स्वरूप में था. भाषण प्रतियोगिता में कोमल कुमारी तथा संगीत प्रतियोगिता में स्मृति कुमारी विजयी रहीं. निर्णायक समिति में लीना सिंह, चंदन कुमार मिश्रा, रितु जया केरकेट्टा, आदी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इस अवसर पर कुमारी पुष्पा सिंह, कन्हैया केसरी, ए. मिश्रा, वासिफ शाह, शालिनी सिन्हा, आनंद भगत, विजय कुमार श्रेयसी आदि उपस्थित थे.
जानें समर्पण दीप बी एड कॉलेज के बारे में
समर्पण दीप बी एड कॉलेज झारखंड राज्य में रांची में एक निजी गैर-सहायता प्राप्त संबद्ध कॉलेज है. समर्पण दीप बेड कॉलेज वर्ष 2012 में स्थापित किया गया था और वर्ष 2012 में रांची विश्वविद्यालय, रांची से संबद्ध हो गया था. ये एक को-एड कॉलेज है. कॉलेज के पास कुल 0.77 एकड़ जमीन में फैला है और कॉलेज परिसर 2050.1 वर्ग मीटर में बना है.