रूरल मैनेजमेंट में पीजीडी के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट एंड पंचायती राज (एनआइआरडीपीआर) ने रूरल मैनेजमेंट एवं रूरल डेवलपमेंट मैनजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश का नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2020 है. आप अगर रूरल मैनजमेंट के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो देश के इस प्रतिष्ठित संस्थान मेे […]

By Prabhat Khabar | April 3, 2020 12:04 AM

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट एंड पंचायती राज (एनआइआरडीपीआर) ने रूरल मैनेजमेंट एवं रूरल डेवलपमेंट मैनजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश का नोटिफिकेशन जारी किया है.

आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2020 है. आप अगर रूरल मैनजमेंट के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो देश के इस प्रतिष्ठित संस्थान मेे प्रवेश के लिए घर से ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कोर्स के बारे में जानेंआप एनआइआरडीपीआर से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट-रूरल मैनेजमेंट (पीजीडीएम- आरएम) कर सकते हैं. यह दो वर्षीय फुल टाइम रेजिडेंशियल कोर्स है. इसके अलावा एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन रूरल डेवलपमेंट मैनेजमेंट (पीजीडीआरडीएम) में प्रवेश लेने का भी विकल्प है.

आवेदन के लिए योग्यताअभ्यर्थी के पास इन कोर्सेज में प्रवेश के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत (अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति एवं पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार 45 प्रतिशत ) अंकों के साथ ग्रेजुएशन या समकक्ष योग्यता होना चाहिए. इसके साथ ही कैट/ एक्सएटी/ मैट/ सीमैट / एटीएमए / जीमैट का वैध स्कोर होना चाहिए.ऐसे मिलेगा प्रवेशदो वर्षीय पीजीडीएम-आरएम में कैट/एक्सएटी/ मैट/ सीमैट /एटीएमए/ जीमैट के वैध स्कोर, ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर प्रवेश मिलेगा. एक वर्षीय पीजीडीआरडीएम के लिए एनआईआरडीपीआर की ओर से आयोजित ऑल-इंडिया एंट्रेंस टेस्ट पास करना होगा या कैट/ एक्सएटी/ मैट/ सीमैट/एटीएमए/ जीमैट 2019-20 का वैध स्कोर होना चाहिए. उपरोक्त टेस्ट में सफलता के आधार पर शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को एनआईआरडीपीआर, हैदराबाद में आयोजित ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इंटरव्यू क्लियर करना होगा. ऑल-इंडिया एंट्रेंस टेस्ट में वर्बल, क्वांटिटेटिव एवं एनालिटिकल कम्पेटेन्सी के साथ इंग्लिश लैंग्वेज के प्रश्न पूछे जायेंगे. कैसे करें आवेदनएनआईआरडीपीआर की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करें.

अधिक जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट http://nirdpr.org.in/ देखें. आवेदन की अंतिम तिथि : ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल, 2020 है. http://admissions.nirdpr.org.in/downloads/pgdmrm3b-1m.pdf एवं http://admissions.nirdpr.org.in/downloads/pgdrdm18b-1m.pdfरूरल मैनेजमेंट में करियर राहेंरूरल मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद आपके पास सरकार की विकास एजेंसियां और गैर-सरकारी संगठन में जॉब पाने के विकल्प मौजूद होंगे. बतौर रूरल मैनेजर काॅरपोरेट डेवलपमेंट एजेंसी में अच्छी शुरुआत कर सकते हैं. संयुक्त राष्ट्र और इसके तहत संचालित विशेष एजेंसियों या कार्यक्रमों, ग्रामीण विकास के लिए काम करनेवाले अंतरराष्ट्रीय एनजीओ में रूरल मैनेजर के लिए जॉब के मौके उपलब्ध हैं. सरकारी विकास परियोजनाओं एवं कार्यक्रमों से जुड़ कर काम कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version