Sarkari Naukri, IBPS RRB Recruitment 2020: जारी होने वाला है ग्रामीण बैंक का एडमिट कार्ड, जानिए कहां से डाउनलोड कर सकते हैं प्रवेश पत्र

IBPS RRB Recruitment 2020, Sarkari Naukri : आईबीपीएस ग्रामीण बैंक (IBPS RRB) प्रारंभिक परीक्षा इस बार 12,13, 19, 20 और 26 सितंबर को आयोजित की जाएगी. कोरोना वायरस के कारण इस साल ग्रामीण बैंक की परीक्षा की तिथि बढ़ा दी गई. अब आईबीपीएस ग्रामीण बैंक (IBPS RRB) प्रारंभिक परीक्षा सितंबर में आयोजित की जाएगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2020 10:21 PM

आईबीपीएस ग्रामीण बैंक (IBPS RRB) प्रारंभिक परीक्षा इस बार 12,13, 19, 20 और 26 सितंबर को आयोजित की जाएगी. कोरोना वायरस के कारण इस साल ग्रामीण बैंक की परीक्षा की तिथि बढ़ा दी गई. अब आईबीपीएस ग्रामीण बैंक (IBPS RRB) प्रारंभिक परीक्षा सितंबर में आयोजित की जाएगी.

आईबीपीएस ग्रामीण बैंक (IBPS RRB) परीक्षा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में अधिकारियों और कार्यालय सहायकों के चयन के लिए आयोजित की जाती है. आईबीपीएस पीओ (IBPS PO), आईबीपीएस क्लर्क (IBPS clerk) और आईबीपीएस विशेषज्ञ अधिकारी (IBPS Specialist Officer) के अलावा आरआरबी (IBPS RRB) परीक्षा आईबीपीएस (IBPS) द्वारा आयोजित महत्वपूर्ण परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार अक्टूबर में होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.

इस साल COVID-19 महामारी के कारण IBPS परीक्षा आयोजित करते समय नए नियमों का पालन करेगा. परीक्षा के दौरान भिड़ से बचने के लिए आईबीपीएस ने अलग रिपोर्टिंग टाइम निर्धारित किया है. उम्मीदवारों का रिपोर्टिंग टाइम एडमिट कार्ड में उपलब्ध होगा. आईबीपीएस (IBPS) ने उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुंचना अनिवार्य कर दिया है.

पिछली परीक्षाओं की तरह आईबीपीएस (IBPS) परीक्षा हॉल के बाहर बैठने की व्यवस्था डिसप्ले नहीं करेगा. यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जा सके. परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों को बैठने की जगह की सूचना दी जाएगी.

ऐसे होगा चयन

  • ऑफिस असिस्टेंट के पद भर्ती के लिए प्री और मेन एग्जाम होगा. पद के चयन की फाइनल मेरिट लिस्ट लिस्ट मेन एग्जाम के आधार पर बनेगी

  • ऑफिस स्केल – I – मेन एग्जाम में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और उसी के आधार पर फाइनल मेरिट बनाई जाएगी

  • ऑफिस स्केल – II व III – सिंगल लेवल परीक्षा होगी। इस परीक्षा के अंकों के आधार पर इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा और फाइनल मेरिट लिस्ट भी बनेगी

इस वैकेंसी के जरिए उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, राजस्थान मुरुधारा ग्रामीण बैंक, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक, प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक, मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक, मध्यांचल ग्रामीण बैंक, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक, बड़ौदा यूपी बैंक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक पटना बिहार, आर्यवर्त बैंक लखनऊ, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में भर्ती होंगी.

Next Article

Exit mobile version