एनटीए ने यूजीसी नेट, डीयूईटी, इग्नू ओपनमैट समेत दूसरी परीक्षाओं की जारी की तारीख, यहां देखें शिड्यूल

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट, डीयू एंट्रेंस , इग्नू ओपनमैट (एमबीए), इग्नू पीएचडी, आईसीएआर एआईईईए (यूजी) समेत दूसरी परीक्षाओं के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. अपनी आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर एनटीए ने यूजीसी नेट और दूसरी कई प्रवेश परीक्षाओं का शिड्यूल जारी कर दिया है. शिक्षा मंत्रालय के सितंबर में परीक्षाओं को कराने के प्रस्ताव को गृह मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद नई तारीखें जारी की गयी हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2020 3:53 PM

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट, डीयू एंट्रेंस , इग्नू ओपनमैट (एमबीए), इग्नू पीएचडी, आईसीएआर एआईईईए (यूजी) समेत दूसरी परीक्षाओं के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. अपनी आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर एनटीए ने यूजीसी नेट और दूसरी कई प्रवेश परीक्षाओं का शिड्यूल जारी कर दिया है. शिक्षा मंत्रालय के सितंबर में परीक्षाओं को कराने के प्रस्ताव को गृह मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद नई तारीखें जारी की गयी हैं.

1 से 6 सितंबर तक इंजीनियरिंग की परीक्षा 

वहीं, नीट और जेईई मेन्स के एग्जाम का रास्ता साफ हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने एग्जाम कराने को हरी झंडी दे दी है. उम्मीदवार अपना हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 1 से 6 सितंबर तक आयोजित होगी. जेईई मेन हॉल टिकट पर सेंटर, टाइमिंग और स्लॉट समेत दूसरी जानकारियां रहेंगी.

किस तारीख को होगी कौन सी परीक्षा?

नीट और जेईई मेन्स — 1 से 6 सितंबर तक

यूजीसी नेट (जून 2020) — 16 से 18 सितंबर और 21 से 25 सितंबर के बीच

दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा (डीयूईटी) — 6 से 11 सितंबर के बीच

इग्नू ओपनमैट — 15 सितंबर

ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेस टेस्ट — 28 सितंबर

इग्नू पीएचडी एंट्रेंस — 4 अक्टूबर

आईसीएआर एआईईईए (यूजी) — 7-8 सितंबर

15 दिन पहले जारी होंगे एडमिट कार्ड

एनटीए ने नोटिस में कहा है ‘बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स के अकादमिक हितों को ध्यान में रखते हुए गृह मंत्रालय ने शिक्षा मंत्रालय के सितंबर में परीक्षाओं को कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. संबंधित संस्थाओं से विचार के बाद नई तारीखों का ऐलान किया गया है.’ परीक्षा की तारीख से 15 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. एडमिट कार्ड पर छात्रों का रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, शिफ्ट और परीक्षा टाइमिंग समेत जरूरी जानकारियां होंगी.

Next Article

Exit mobile version