नयी दिल्ली : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास ने लगातार तीसरे वर्ष NIRF 2021 रैंकिंग में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है. संस्थान ने एनआईआरएफ 2019 और एनआईआरएफ 2020 रैंकिंग में क्रमश: 83.88 और 85.31 अंक हासिल किये थे. सरकार के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) के आधार पर विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग आज यानी 9 सितंबर को जारी कर दी गयी है.
भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर और आईआईटी बॉम्बे देश के दूसरे और तीसरे शीर्ष संस्थान हैं. देश के शीर्ष 5 संस्थानों में आईआईटी दिल्ली और आईआईटी कानपुर हैं. यह देश के उच्च शिक्षण संस्थानों की छठी एनआईआरएफ रैंकिंग है. इस साल जहां आईआईटी शीर्ष 10 इंजीनियरिंग कॉलेजों में शामिल हैं, वहीं दो NIT ने भी सूची में जगह बनाई है.
देश के शीर्ष 10 इंजीनियरिंग कॉलेज हैं: आईआईटी दिल्ली, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी कानपुर, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी रुड़की, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी हैदराबाद, आईआईटी तिरुचिरापल्ली और एनआईटी सुरथकल. रैंकिंग दस श्रेणियों- कुल मिलाकर, विश्वविद्यालय, प्रबंधन, कॉलेज, फार्मेसी, चिकित्सा, इंजीनियरिंग, वास्तुकला, एआरआईआईए (नवाचार उपलब्धियों पर संस्थानों की अटल रैंकिंग), अनुसंधान और कानून के लिए बनाई गई है.
संस्थानों को एनआईआरएफ रैंकिंग में डेटा रजिस्टर और जमा करना होता है और साथ ही उसी डेटा को अपनी वेबसाइट के माध्यम से सार्वजनिक करना होता है. NIRF यह सुनिश्चित करने के लिए भौतिक ऑडिट और जांच भी करता है कि प्रदान किया गया डेटा प्रामाणिक है. नियमों के अनुसार, यदि संस्थान गलत डेटा प्रदान कर रहा है, तो उसे रैंकिंग से भी वंचित किया जा सकता है और परिणाम भी भुगतने पड़ सकते हैं.
मेडिकल कैटेगरी में पहले नंबर पर एम्स दिल्ली
एम्स दिल्ली को चिकित्सा संस्थानों की श्रेणी में शीर्ष संस्थान के रूप में स्थान दिया गया है.
रैंक 1: एम्स दिल्ली
रैंक 2: पीजीआईएमईआर
रैंक 3: सीएमसी, वेल्लोर
रैंक 4: निमहंस, बैंगलोर
रैंक 5: संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज