मैट से बनाएं बी स्कूल में दाखिले की राह, जानिए कैसे करें आवेदन

मैनेजमेंट के क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखते हैं, तो मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (मैट) आपकी आगे की राह आसान कर सकता है. मैट स्कोर से देश के प्रतिष्ठित बी स्कूलों में दाखिला हासिल कर सकते हैं...

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2022 7:25 PM

भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय से स्वीकृत अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाली परीक्षा मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (मैट सितंबर 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है. मैट स्कोर के जरिये प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूलों (बी-स्कूल) में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए)/ पीजीडीएम एवं संबद्ध प्रोग्राम में प्रवेश हासिल कर सकते हैं.

मैट स्कोर से पूरे भारत में 600 से अधिक बी-स्कूलों में दाखिले का रास्ता बनता है. यह परीक्षा वर्ष में चार बार फरवरी, मई, सितंबर एवं दिसंबर में आयोजित की जाती है. आप अगर एमबीए करना चाहते हैं, तो सितंबर 2022 में आयोजित होने वाले मैट के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आप दे सकते हैं मैट: इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना आवश्यक है. ग्रेजुएट कोर्स के अंतिम वर्ष के छात्र भी मैट दे सकते हैं.

ऐसा है परीक्षा का पैटर्न: यह परीक्षा पेपर बेस्ड टेस्ट (पीबीटी) एवं कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) दोनों मोड में होती है. अभ्यर्थी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों के लिए आवेदन कर सकते हैं. मैट के पेपर में वस्तुनिष्ट प्रकार के 200 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट की होगी. पेपर में पांच सेक्शन होंगे. सेक्शन-1 में लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन, सेक्शन-2 में इंटेलिजेंस एंड क्रिटिकल रीजनिंग, सेक्शन-3 में मैथमेटिकल स्किल, सेक्शन-4 में डाटा एनालिसिस एवं सफिशिएंसी, सेक्शन- 5 में इंडियन एवं ग्लोबल एनवायर्नमेंट पर केंद्रित क्रमशः 40-40 प्रश्न पूछे जायेंगे. टेस्ट की तैयारी कर रहे छात्र मैट की वेबसाइट में उपलब्ध सेंपल पेपर की मदद ले सकते हैं.

देश के प्रमुख शहरों में होगा टेस्ट: पेपर बेस्ड टेस्ट (पीबीटी) का आयोजन 4 सितंबर, 2022 को पटना, रांची, कोलकाता, दिल्ली समेत देशभर के 27 शहरों में किया जायेगा. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) 18 सितंबर, 2022 को देश भर के 26 शहरों में आयोजित होगा.

कैसे करें आवेदन: ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

अंतिम तिथि : पेपर बेस्ड टेस्ट में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 29 अगस्त, 2022 है. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के लिए 12 सितंबर, 2022 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

अधिक जानकारी के लिए देखें : https://mat.aima.in/sep22/

प्रीति सिंह परिहार

Next Article

Exit mobile version