32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Bihar Board Exam 2021: कॉपी में प्रश्नपत्र का क्रमांक छोड़ा तो नहीं होगी मार्किंग, जानिये क्या है स्टूडेंट्स के लिए गाइडलाइन

मैट्रिक व इंटर परीक्षा को लेकर स्टूडेंट्स के लिए भी महत्वपूर्ण गाइडलाइन जारी की गयी हैङ मैट्रिक और इंटर की वार्षिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिका और ओएमआर शीट में परीक्षार्थी का फोटो रहेगा.

पटना . मैट्रिक व इंटर परीक्षा को लेकर स्टूडेंट्स के लिए भी महत्वपूर्ण गाइडलाइन जारी की गयी हैङ मैट्रिक और इंटर की वार्षिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिका और ओएमआर शीट में परीक्षार्थी का फोटो रहेगा.

समिति ने कहा है कि परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड व उत्तरपुस्तिका पर दिये गये विवरणों का मिलान जरूर कर लें.

परीक्षार्थी उत्तरपुस्तिका के कवर पृष्ठ के बायें भाग में केवल विषय का नाम व उत्तर देने का माध्यम अंकित करेंगे.

साथ ही जो प्रश्नपत्र मिलेगा, उसके सेट कोड को दिये गये बॉक्स में लिखें और सेट कोड वाले गोलक को भरें.

बोर्ड ने कहा है कि प्रश्नपत्र का क्रमांक उत्तरपुस्तिका पर नहीं भरने वाले परीक्षार्थी के उस विषय के उत्तर की जांच नहीं की जायेगी.

ऐसे प्रश्न के लिए परीक्षार्थी को शून्य अंक दिया जा सकता है. इसके लिए परीक्षार्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे. परीक्षा में 50% सैद्धांतिक परीक्षा उत्तरपुस्तिका में और 50% वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर ओएमआर शीट पर दिया जाना है.

परीक्षार्थियों को अतिरिक्त उत्तरपुस्तिका नहीं दी जायेगी. सभी प्रश्नों के उत्तर समाप्त होने पर अंतिम में नीचे एक क्षैतिज रेखा खींच दें.

परीक्षार्थी पूरी उत्तरपुस्तिका में किसी भी स्थान पर या किसी उत्तर में अपना रौल कोड, रौल नंबर, नाम, स्कूल का नाम एवं परीक्षा का स्थान न लिखें.

परीक्षार्थी गोलकों को काला करने के लिए केवल नीले, काले पेन का प्रयोग करें. व्हाइटनर, इरेजर, नाखून, स्याही, ब्लेड आदि का इस्तेमाल करना वर्जित है, अन्यथा परीक्षाफल अमान्य कर दिया जायेगा.

10 सेट में पूछे जायेंगे प्रश्न

वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा 2021 में परीक्षा के प्रश्नपत्र 10 सेट में रहेंगे. सेट कोड ए से लेकर जे तक रहेगा.

बोर्ड ने कहा कि जिस परीक्षार्थियों का डाटा उत्तरपुस्तिका और ओएमआर शीट से नहीं मिल रहा है, उस दौरान परीक्षा केंद्रों पर उपलब्ध कराये गये पांच प्रतिशत सादा ओएमआर उत्तर पत्रकों में से परीक्षार्थी को सादा ओएमआर उत्तर पत्रक परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक उपलब्ध कराते हुए परीक्षा में सम्मिलित करायेंगे.

Posted by Ashish Jha

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें