Share Market News: शुरुआती कारोबार में 300 अंकों की बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी 18300 के पार

Share Market News: शुरुआती कारोबार में शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 286.63 अंकों की तेजी के साथ 61546.59 के स्तर खुला. वहीं, निफ्टी ने 82.40 अंकों की बढ़त के साथ 18349 पर कारोबार की शुरुआत की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2021 10:24 AM

मुंबई : मिलेजुले वैश्विक रुख में भी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार सकारात्मक रुख के साथ खुले. बाजार खुलने के साथ ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स तकरीबन 300 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 18300 अंकों के ऊपर कारोबार की शुरुआत की.

शुरुआती कारोबार में शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 286.63 अंकों की तेजी के साथ 61546.59 के स्तर खुला. वहीं, निफ्टी ने 82.40 अंकों की बढ़त के साथ 18349 पर कारोबार की शुरुआत की. इस दौरान करीब 1455 शेयरों में तेजी देखने को मिली, जबकि 415 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. वहीं, 66 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

बता दें कि निवेशकों की मुनाफावसूली से बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 456 अंक टूटकर बंद हुआ. सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस और आईसीआईआईसी बैंक के शेयरों में में गिरावट के साथ बाजार नुकसान में रहा. 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 456.09 अंक यानी 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 61,259.96 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 152.15 अंक यानी 0.83 फीसदी टूटकर 18,266.60 अंक पर बंद हुआ.

Also Read: खुलते ही गुलजार हुआ शेयर बाजार, 62 हजार के पार पहुंचा सेंसेक्स, दो सालों में 16 सौ फीसदी चढ़ा यह शेयर

बुधवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स के शेयरों में टाइटन करीब तीन फीसदी की गिरावट के साथ सर्वाधिक नुकसान में रहा. इसके अलावा एचयूएल, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, एलएंडटी और पावरग्रिड प्रमुख रूप से नुकसान में रहे. दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में भारती एयरटेल, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version