कोरोना वायरस का वित्तीय बाजारों पर पड़ने वाले असर पर आरबीआई की नजर, जरूरत पड़ने पर उठायेगा कदम

कोरोना वायरस के संक्रमण का अर्थव्यवस्था, शेयर बाजार और वित्तीय बाजारों पर घातक असर दिखाई दे रहा है. वित्तीय बाजारों पर पड़ने वाले असर को लेकर भारत के केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी सजगता जाहिर की है. उसने मंगलवार को कहा है कि कोरोना वायरस का अर्थव्यवस्था और वित्तीय बाजारों पर पड़ने वाले पर उसकी नजर बनी हुई है. अगर जरूरत पड़ी, तो कारगर कदम भी उठाये जाएंगे.

By KumarVishwat Sen | March 3, 2020 4:21 PM

मुंबई : रिजर्व बैंक ने मंगलवार को कहा कि वह खतरनाक कोरोना वायरस के प्रभाव को लेकर वैश्विक के साथ-साथ घरेलू स्थिति पर नजर रखे हुए है. उसने यह भी कहा कि वह वित्तीय बाजारों के व्यवस्थित तरीके से काम करने को सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाने को तैयार है. आरबीआई ने एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस के फैलने के साथ वैश्विक स्तर पर वित्तीय बाजारों में उल्लेखनीय उतार-चढ़ाव देखा गया है. इससे धारणा प्रभावित हुई है और निवेशक सुरक्षित जगह निवेश करने को लेकर बाजार से पैसा निकाल रहे हैं.

केंद्रीय बैंक ने कहा कि रिजर्व बैंक वैश्विक और घरेलू गतिविधियों पर करीबी और लगातार नजर रखे हुए है तथा वित्तीय बाजारों के व्यवस्थित तरीके से काम करने, बाजार में भरोसा बनाये रखने तथा वित्तीय स्थिरता संरक्षित सुनिश्चित करने को लेकर जरूरत पड़ने पर कारगर कदम उठाने को तैयार है.

चीन में कोरोना वायरस संकट तथा उसके दूसरे देशों में फैलने से वित्तीय बाजारों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. इस बीच, सरकार ने इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया तथा जापान के नागरिकों को तीन मार्च या उससे पहले जारी सभी नियमित वीजा-ई-वीजा को निलंबित कर दिया है. देश में कोरोना वायरस के दो नये मामले सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया है.

Next Article

Exit mobile version