Rakesh Jhunjhunwala कौन थे? उन्हें Big Bull के नाम से क्यों जाना जाता था?

Rakesh Jhunjhunwala: 'द किंग ऑफ दलाल स्ट्रीट' के नाम से पहचाने जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का आज निधन हो गया है. वे 62 साल के थे. बता दें वे कोई ऐसे वैसे व्यक्ति नहीं थे. उनके फैसले का इंतजार बड़े से बड़े निवेशक करते थे.आखिर क्यों लोग उनसे इतने प्रेरित थे और उन्हें इतना मानते थे?

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2022 10:44 AM

Rakesh Jhunjhunwala Death: शायद ही कोई ऐसा हो जो राकेश झुनझुनवाला को नहीं जानता हो. लोग उन्हें ‘बिग बुल’ और ‘द किंग ऑफ दलाल स्ट्रीट’ और भारत का ‘वारेन बफे’ के नाम से भी बुलाते हैं. Rakesh Jhunjhunwala देश के अरबपति व्यवसायी की गिनती में आते हैं और शेयर मार्केट में पैसे लगाकर ही उन्होंने काफी धन कमा लिया था. कहा जाता है कि वे जिस भी कंपनी में पैसे लगाते थे उस कंपनी की अच्छी कमाई हो जाती थी. आज 14 अगस्त शेयर मार्केट के लिए काफी बुरा साबित हुआ. रविवार 14 अगस्त के दिन Rakesh Jhunjhunwala ने 62 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है.

पेशे से सीए थे राकेश झुनझुनवाला

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो, निवेश के लिए शेयरों को चुनने का तरीका और नेटवर्थ के बारे में कई लोग जानना चाहते हैं. चलिए हम आपको बताते हैं. पेशे से सीए राकेश झुनझुनवाला की दुनियाभर में पहचान थी और ये वर्तमान में भारत की आर्थिक​राजस्थान मुम्बई में रहते थे. मगर इनकी जड़ें राजस्थान के झुंझुनूं जिले से जुड़ी हुई हैं. इसलिए इनका परिवार अपने नाम में झुनझुनवाला सरनेम लगाता है. इनका परिवार मारवाड़ी अग्रवाल बनिया है.

Also Read: Rakesh Jhunjhunwala Passes Away: भारत के ‘वारेन बफे’ राकेश झुनझुनवाला कैसे बने इतने फेमस?
राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो

Rakesh Jhunjhunwala ने अपने ट्रेडिंग करियर की शुरुआत लगभग तीन दशक पहले पांच हजार रुपये से की थी. यह ऐसा समय था, जब सेंसेक्स का स्कोर मात्र 150 अंक था. NSE पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में 33 कंपनियों के शेयर शामिल हैं, जिसकी मौजूदा कीमत 25,842 करोड़ रुपये है. Trendlyne के अनुसार, उनके पोर्टफोलियो में टाइटन, टाटा मोटर्स, स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस कंपनी, मेट्रो ब्रांड, नजारा टेक्नोलॉजी, फेडरल बैंक, डीबी रियल्टी, टाटा कम्युनिकेशन के साथ कई और शेयर शामिल हैं.

Rakesh Jhunjhunwala Family Background

नाम – राकेश झुनझुनवाला

पिता – राधेश्याम झुनझुनवाला (IRS Officer)

माता – उर्मिला झुनझुनवाला

पत्नी – रेखा झुनझुनवाला, 22 फरवरी 1987 को शादी

बेटी – निष्ठा झुनझुनवाला

बेटा – आर्यमन झुनझुनवाला और आर्यवीर झुनझुनवाला

भाई – राजेश झुनझुनवाला, CA

बहन – सुधा गुप्ता

बहन – नीना सांगानेरिया

पिता आईआरएस अधिकारी तो दादा थे सिल्वर किंग

Rakesh Jhunjhunwala मूलरूप से झुंझुनूं जिला मुख्यालय से लगभग 42 किलोमीटर दूर स्थित मलसीसर कस्बे के रहने वाले थे. मलसीसर से राकेश झुनझुनवाला के दादा परिवार सहित उत्तर प्रदेश के कानपुर चले गए थे. वहां पर उन्होंने सिल्वर का कारोबार किया और सिल्वर किंग कहलाये. राकेश झुनझुनवाला के पिता राधेश्याम झुनझुनवाला आईआरएस अधिकारी थे. हैदराबाद, कोलकाता और मुंबई में आयकर आयुक्त के रूप में उन्होंने सेवाएं दी. हैदराबाद में उनकी पोस्टिंग के दौरान 5 जुलाई 1960 को राकेश झुनझुनवाला का जन्म हुआ.

व्हीलचेयर पर क्यों नजर आते थे राकेश झुनझुनवाला

राकेश झुनझुनवाला डायबिटीज के मरीज थे. ऐसे में उनके पैर में सूजन रहती थी और वे ठीक से चल-फिर नहीं पाते थे. यही वजह है कि पिछले कुछ समय से राकेश झुनझुनवाला व्हील चेयर पर नजर आते थे. पिछले साल पांच अक्टूबर को राकेश झुनझुनवाला जब पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने गये थे, तब भी वे व्हील चेयर ही थे. तब सोशल मीडिया पर राकेश झुनझुनवाला की एक तस्वीर भी वायरल हुई थी, जिसमें मुलाकात के दौरान पीएम मोदी खड़े थे, जबकि राकेश झुनझुनवाला उनके सामने बैठे नजर आ रहे थे.

Next Article

Exit mobile version