भारत के सबसे बड़े दानवीर बिजनेसमैन कौन हैं? जानें अंबानी से लेकर अदाणी तक कितना करते हैं दान

Madhuresh Narayan

भारत में दानवीरों की लिस्ट में HCL के फाउंडर शिव नाडर का नाम सबसे पहले आता है. वित्त वर्ष 2022 में उन्होंने कुल 1,161 करोड़ रुपये का दान किया.

शिव नाडर | File.

Wipro के संस्थापक अजीम प्रेमजी भी अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा दान करते हैं. पिछले साल में 484 करोड़ रुपये दान किया था.

अजीम प्रेमजी | File.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी एक साल में कुल 411 करोड़ रुपये दान किए हैं.

मुकेश अंबानी | File.

आदित्य बिड़ला ग्रुप के प्रमुख कुमार मंगलम बिड़ला ने पिछले साल कुल 242 करोड़ रुपये का दान किया है.

मंगलम बिड़ला | File.

गौतम अदाणी ने अपने जन्म दिन पर 60,000 करोड़ रुपये दान करने का ऐलान किया था.

गौतम अदाणी | File.

वेदांता के अनिल अग्रवाल ने पिछले साल अपनी कुल कमाई का 27 प्रतिशत दान पर दिया था.

अनिल अग्रवाल | File.