त्योहारी मौसम में पकवानों से परहेज नहीं, खाद्य तेलों की कीमतों में आयेगी गिरावट, ये है वजह…

सरकार के इस कदम से त्योहारी मौसम में खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट आयेगी और आम आदमी राहत महसूस कर सकेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2021 10:00 PM
undefined
त्योहारी मौसम में पकवानों से परहेज नहीं, खाद्य तेलों की कीमतों में आयेगी गिरावट, ये है वजह... 7

त्योहारों के बीच आम लोगों को महंगाई से राहत देने के लिए सरकार ने पाम, सोयाबीन और सूरजमुखी के तेल की कच्ची किस्मों पर मार्च 2022 तक के लिए कृषि उपकर में कटौती की है.

त्योहारी मौसम में पकवानों से परहेज नहीं, खाद्य तेलों की कीमतों में आयेगी गिरावट, ये है वजह... 8

सरकार के इस कदम से त्योहारी मौसम में खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट आयेगी और आम आदमी राहत महसूस कर सकेगा.

त्योहारी मौसम में पकवानों से परहेज नहीं, खाद्य तेलों की कीमतों में आयेगी गिरावट, ये है वजह... 9

भारतीय खानपान में त्योहारों के मौसम में पकवान बनाने की परंपरा है और लगभग सभी भारतीय पकवानों को बनाने में खाद्य तेलों की जरूरत पड़ती है.

त्योहारी मौसम में पकवानों से परहेज नहीं, खाद्य तेलों की कीमतों में आयेगी गिरावट, ये है वजह... 10

खाद्य तेलों की कीमत में कमी आने से आम आदमी इसकी खरीद कर सकेगा और त्योहारों के मौसम में उसके चेहरे पर खुशी आयेगी, क्योंकि वह अपने परिजनों की जरूरत पूरी कर सकेगा.

त्योहारी मौसम में पकवानों से परहेज नहीं, खाद्य तेलों की कीमतों में आयेगी गिरावट, ये है वजह... 11

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि शुल्क में कटौती 14 अक्टूबर से प्रभावी होगी और 31 मार्च, 2022 तक लागू रहेगी.

त्योहारी मौसम में पकवानों से परहेज नहीं, खाद्य तेलों की कीमतों में आयेगी गिरावट, ये है वजह... 12

कच्चे पाम तेल पर अब 7.5 प्रतिशत का कृषि infrastructure development cess लगेगा, जबकि कच्चे सोयाबीन तेल और कच्चे सूरजमुखी तेल के लिए यह दर पांच प्रतिशत होगी. घरेलू बाजार और त्योहारी मौसम में खुदरा कीमतों में बढ़ोतरी के कारण सरकार ने खाद्य तेलों पर आयात शुल्क घटा दिया है.

Next Article

Exit mobile version