Stay Home : इनकम टैक्स भरने के लिए न हों बेहद चिंतित, 31 मार्च से आगे बढ़ायी जा सकती है डेडलाइन

कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को देखते हुए अगर आप अपने-अपने घरों में दुबके (Stay in Home) हुए हैं और आपको अपने आयकर रिटर्न भरने की चिंता सता रही है, तो आप कतई चिंतित न हों और न ही घर से बाहर निकलने के बारे में विचार करें. आप घर में ही दुबके (Stay in Home) रहें.

By KumarVishwat Sen | March 23, 2020 6:12 PM

नयी दिल्ली : कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को देखते हुए अगर आप अपने-अपने घरों में दुबके (Stay Home) हुए हैं और आपको अपने आयकर रिटर्न भरने की चिंता सता रही है, तो आप कतई चिंतित न हों और न ही घर से बाहर निकलने के बारे में विचार करें. आप अपने घर में ही अपने परिवार और बाल-बच्चों के साथ बैठें (Stay Home). राजस्व सेवा से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी भी घर से ही काम (Work from Home) कर रहे हैं. आयकर रिटर्न और टैक्स संबंधी तमाम महत्वपूर्ण कामों को पूरा करने की जितनी चिंता आपको है, उससे कहीं अधिक उन्हें भी है. अगर आपको आखिरी तारीख की चिंता है, तो उन्हें भी है. उन्होंने आयकर और कर संबंधी महत्वपूर्ण कामों को पूर करने की अंतिम तारीख 31 मार्च से आगे बढ़ाने के लिए सरकार पर जोर डालना शुरू कर दिया है.

राजस्व सेवा के अखिल भारतीय अधिकारी संघ ने सभी आयकर अधिकारियों से कोरोना वायरस के मद्देनजर कार्मिक विभाग की ओर से जारी ड्यूटी और सावधानी संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करने और घर से काम करने को कहा है, जिसमें संक्रमण के खतरे से बचने के लिए लोगों से सामाजिक स्तर पर दूरी खने की सलाह दी है.

संगठन ने कहा है कि बाहर काम करने वाले अधिकारियों ने कार्यालय जाने को लेकर अपनी वैध चिंता जाहिर की है. आयकर विभाग इस मामले में कानूनी समय सीमा और निर्धारित तिथियों को आगे बढ़ाये जाने को लेकर सरकार के समक्ष अपनी बात रख रहा है. भारतीय राजस्व सेवा संघ के अधिकारियों का कहना है कि तब तक वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले राजस्व विभाग के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के 22 मार्च के आदेश के आधार पर जारी निर्देशों के तहत हमें घर से जितना भी काम हो सकता है, वह करने की अनुमति दी जानी चाहिए. यहां तक कि आईटीबीए कार्य भी नहीं किया जा सकता है.

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने हाल ही में मंत्रालयों और विभागों को निर्देश दिया है कि कनिष्क स्तर के अधिकारियों को मानव बल को कम करना चाहिए और उन्हें घर से काम करने की अनुमति दी जानी चाहिए. कुछ मामलों में अलग अलग पालियों में भी काम किया जा सकता है. संघ ने कहा है कि हमें माननीय प्रधानमंत्री जी की सलाह पर चलते हुए पूरी सावधानी बरतनी चाहिए. इसलिए, आप जितना कर सकते हैं, घर से काम कीजिए, सुरक्षित रहिए, दूसरों को भी सुरक्षित रखिये और हम सभी मिलकर इस चुनौती से बाहर निकल आयेंगे.

Next Article

Exit mobile version