मुकेश अंबानी की ये कंपनी बनी देश का नंबर वन ब्रांड, SBI और LIC भी छूट गये पीछे

Prabhat Khabar Digital Desk

अंबानी के लिए खास 2024भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के लिए साल 2024 बेहद खास है. इस साल उनकी कंपनियां लगातार नये ऊंचाई पर पहुंच रही है. इसके कारण कंपनी का मार्केट केप तेजी से बढ़ा है.

Jio | File

अंबानी के लिए खास 2024

जियो SBI और LIC से आगेरिलायंस इंडस्ट्रीज की दूरसंचार और डिजिटल इकाई जियो सबसे मजबूत भारतीय ब्रांड बनी हुई है. वह इस मामले में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) जैसी कंपनियों से आगे है.

Jio | File

जियो SBI और LIC से आगे

ब्रांड फाइनेंस ने जारी किया रिपोर्टब्रांड फाइनेंस द्वारा प्रकाशित नवीनतम रिपोर्ट ‘ग्लोबल-500 2024’ के अनुसार, जियो ब्रांड फाइनेंस की 2023 की रैंकिंग में भी भारत की सबसे मजबूत ब्रांड रही थी.

Jio | File

ब्रांड फाइनेंस ने जारी किया रिपोर्ट

ग्लोबल रैंक में 17वें स्थान पर जियोइस साल की रैंकिंग में जियो को वीचैट, यूट्यूब, गूगल, डेलॉयट, कोका-कोला और नेटफ्लिक्स की अगुवाई वाली सूची में 88.9 के ब्रांड मजबूती सूचकांक के साथ दुनिया के सबसे मजबूत ब्रांडों में 17वें स्थान पर रखा गया है.

Jio | File

ग्लोबल रैंक में 17वें स्थान पर जियो

23वें स्थान पर LICएलआईसी को सूची में 23वें स्थान पर रखा गया है, इसके बाद एसबीआई 24वें स्थान पर है. यह ईवाई और इंस्टाग्राम जैसे ब्रांड से आगे है.

Jio | File

23वें स्थान पर LIC

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/business/bank-of-baroda-new-deposit-scheme-offers-upto-7-6-percent-interest-on-360-days-deposits-mdn" target="" rel=""><span class="cta-text">Also Read..</span></a>

Jio | File

मजबूती से उभरा जियो