नयी दिल्ली : उडान के दौरान आठ विमानों में होली मनाना स्पाइसजेट को काफी महंगा पडा है. नगर विमानन नियामक डीजीसीए ने एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और दो पायलटों को निलंबित किया है.सूत्रों ने कहा कि सोमवार को स्पाइसजेट के केबिन क्रू ने उडान के दौरान ‘बलम पिचकारी’ गाने पर नाच-गाना किया और कुछ यात्री भी इस होली उत्सव में शामिल हो गए. इनका वीडियो लेकर यूट्यूब व अन्य सोशल मीडिया वेबसाइटों पर अपलोड किया गया.
एक वीडियो में पायलट ने कॉकपिट से बाहर आकर फोटो खींचा. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि ये कदम सभी सुरक्षा नियमों का उल्लंघन हैं और दो पायलटों को निलंबित कर दिया गया है. स्पाइसजेट ने 17 मार्च को 8 विशेष उडानों का परिचालन किया था.विमानन कंपनी ने कहा कि वह इस मुद्दे की पडताल कर रही है और डीजीसीए का सहयोग कर रही है. कंपनी ने यह कहते हुए अपना बचाव किया कि कॉकपिट में हर समय पायलट रहते हैं. कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ नृत्य को पेशेवर तरीके से तय किया गया था और यह यात्रियों को खुश करने का एक प्रयास था. ऐसा दुनियाभर की विमानन कंपनियां एक विशेष अवसर पर करती हैं. नृत्य का पूर्ण कार्यक्रम ढाई मिनट तक चला.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.