नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया ने आधार दर में 0.25 प्रतिशत की कमी की है.यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया ने बंबई शेयर बाजार को दी आज सूचना में कहा कि उसने 24 मार्च से आधार दर 10.50 प्रतिशत से घटाकर 10.25 प्रतिशत करने का निर्णय किया है. आधार दर कम होने से मकान तथा वाहन कर्ज समेत सभी नये रिण 0.25 प्रतिशत सस्ता हो जाएंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.