21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत की जांच एजेंसियों को लगा झटका, ब्रिटेन में माल्या के प्रत्यर्पण की सुनवाई 13 जून तक टली

लंदन : भारतीय बैंकों से करीब नौ हजार करोड़ रुपये लेकर ब्रिटेन भागने वाले शराब कारोबारी को भारत में प्रत्यर्पण कराने के मामले में एक करारा झटका लगा है. वह यह कि माल्या को भारत सौंपने के मामले में लंदर के वेस्टमंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने फिलहाल प्रत्यर्पण की सुनवाई 13 जून तक टाल दी है. […]

लंदन : भारतीय बैंकों से करीब नौ हजार करोड़ रुपये लेकर ब्रिटेन भागने वाले शराब कारोबारी को भारत में प्रत्यर्पण कराने के मामले में एक करारा झटका लगा है. वह यह कि माल्या को भारत सौंपने के मामले में लंदर के वेस्टमंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने फिलहाल प्रत्यर्पण की सुनवाई 13 जून तक टाल दी है. हालांकि, भारत की जांच एजेंसियां ब्रिटेन की क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (सीपीएस) के साथ मिलकर केस को मजबूत बनाने में जुटी हुई हैं. हालांकि, माल्या के प्रत्यर्पण से संबंधित मामले पर सुनवाई 17 मई को होनी थी और इस मामले में सीपीएस भारतीय जांच एजेंसियों की ओर से बहस करेगी.

इसे भी पढ़ें : 9,000 करोड़ लेकर भागे माल्या को भारत लाने के लिए लंदन गयी सीबीआई, पिछले महीने ही किया गया था गिरफ्तार

सीपीएस के प्रवक्ता का कहना है कि इस मामले की सुनवाई 17 मई के बजाय अब 13 जून को होगी. माल्या के प्रत्यर्पण के लिए सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय का चार सदस्यीय दल मई की शुरुआत से ही लंदन में है. इसके साथ ही, माल्या के प्रत्यर्पण संबंधी मामले पर भारत के विदेश मंत्रालय ने पहले ही लंदन में भारतीय उच्चायोग और वहां की सरकार से बातचीत की है.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ हम एक मजबूत केस बनाने की तैयारी में हैं. इस मामले में सीपीसी सीआई और प्रवर्तन निदेशालय की ओर से उपलब्ध कराये गये दस्तावेजों के आधार पर ही कोर्ट में बहस करेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें